aarti-of-affinity-in-the-air-of-jodhpur

जोधपुर की हवा में अपनापन-आरती

  • फिल्म एक्टर आरती पुरी आई जोधपुर
  • राजस्थानी थाली की शौकिन

जोधपुर,फिल्म अभिनेत्री आरतीपुरी सुबह जोधपुर पहुंची। उन्होंने जोधपुर की हवा और खानपान का जिक्र करते हुए राजस्थानी थाली खाने की इच्छा जाहिर की। वे अभी किसी निजी कार्य के लिए जोधपुर आई है। हाल में वे नई फिल्म गबरू में नजर आएंगी।
रमैया वस्तावैया,एक्शन जैक्शन और साउथ की फिल्मों में अहम किरदार निभाने वाली फिल्म अभिनेत्री आरती पुरी इससे पहले एयर हॉस्टेस थी। तब उन्हेें फिल्मों में ब्रेक मिला था।

ये भी पढ़ें- बिरयानी के पार्सल में मादक पदार्थ केप्सुल की शक्ल में पकड़े

आरती जोधपुर पहुंची और एक होटल में बातचीत में कहा कि उन्हें राजस्थानी थाली का शौक है। यहां की आवोहवा और खानपान उन्हें आकर्षित करता है। वे बचपन में भी जोधपुर आ चुकी है। यहां स्वादिष्ट चटपटे खानपान को लेकर काफी उत्सुक नजर आई। यहां की मिट्टी की खुशबू और हवा में अजीब सा अपनापन है। जोधपुर में इन्होंने घूमने की इच्छा भी जाहिर की है। देशी घी की रोटी को वह लजीज मानती है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews