घर की छत से गिरा युवक,अस्पताल में मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),घर की छत से गिरा युवक, अस्पताल में मौत।शहर के सालावास रोड पर रहने वाला एक युवक अपने घर की छत से अचानक गिर गया। पता लगने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के बीच उसकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें – फैक्ट्री श्रमिक ने फंदा लगाकर दी जान
बोरानाडा पुलिस के अनुसार सुरपुरा सावर कासगंज उत्तरप्रदेश निवासी साहिजुद्दीन पुत्र समीररूद्दीन ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई अमजद यहां सालावास रोड पर किराए पर रहता है। वह घर की छत से अचानक गिर गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। बाद में उपचार के बीच उसकी मौत हो गई।