a-thug-who-ran-away-with-jewelry-in-the-name-of-helping-people-arrested

लोगों को मदद के नाम पर गहने लेकर भागने वाला ठग गिरफ्तार

पुलिस ने त्वारित कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ा

जोधपुर, शहर की माता का थान पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ 4 अगस्त को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी थी। आरोपी के पास से दस तोला सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं।

थानाधिकारी निशा भटनागर ने बताया कि पुरानी प्याऊ 80 फीट रोड निवासी महेंद्र पुत्र नाथूराम गहलोत ने रिपोर्ट दी थी। इसके अनुसार उसे 2.5 लाख रूपयों की जरूरत होने पर उसने अपने परिचित मूलत: हरियाड़ा बिलाड़ा हाल गोकूल की प्याऊ निवासी ओमाराम जाट से कहा था। तब ओमाराम ने कहा कि वह रूपए दिला देगा। बदले में सोना गिरवी रखना होगा। 4 अगस्त को परिवादी महेंद्र गहलोत ने उसे 4 बाजूबंद वजन तकरीबन दस तोला था। उसे दिए, मगर ओमाराम जाट ने बाद में अपना फोन बंद कर दिया और फरार हो गया।

थानाधिकारी निशा भटनागर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक टीम हैड कांस्टेबल हनुमान,श्यामसुंदर, कांस्टेबल रिछपाल,रामनारायण एवं महिला कांस्टेबल मंजू की गठित की गई। पुलिस अथक परिश्रम के बाद आज आरोपी ओमाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews