Doordrishti News Logo

चोरी प्रकरण में 25 हजार का इनामी चोर महाराष्ट्र में गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज),चोरी प्रकरण में 25 हजार का इनामी चोर महाराष्ट्र में गिरफ्तार। पुलिस थाना शेरगढ़ दर्ज चोरी के प्रकरण में फरार एक इनामी अपराधी को लातूर महाराष्ट्र से दस्तयाब किया गया है। उसकी गिरफ्तारी पर पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित था और वह करीब दो साल से फरार चल रहा था।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण द्वारा वांछित इनामी अपराधी रामनगर निवासी मूलसिंह पुत्र जबर सिंह को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की हैं। उसके खिलाफ दो साल पहले थाने में चोरी का मामला दर्ज हुआ था। उसके बाद से वह फरार चल रहा था।

शास्त्रीनगर पुलिस ने धारदार चाकू के साथ दो को पकड़ा

उस पर पच्चीस हजार रुपए का इनाम भी रखा गया। उसे पकड़ने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भोपालसिंह लखावत के सुपरविजन में जिला विशेष टीम प्रभारी श्रवणकुमार भवंरिया के नेतृत्व में कांस्टेबल देवीलाल की सूचना पर महाराष्ट्र के लातूर जिले के निलंगा कस्बे में दस्तयाब किया गया तथा अग्रिम अनुसंधान हेतु पुलिस थाना शेरगढ़ को सुपुर्द किया।