झालामंड से लाई गई थी गौवंश से भरी लोडिंग टैक्सी,चार लोगों को शांतिभंग में पकड़ा
- गौवंश लाने का उद्देश्य पता कर रही पुलिस
- बासनी थाने पर जुटे लोग
जोधपुर(डीडीन्यूज), झालामंड से लाई गई थी गौवंश से भरी लोडिंग टैक्सी,चार लोगों को शांतिभंग में पकड़ा। शहर की बासनी पुलिस ने रविवार की शाम को डीजल शेड पर एक लोडिंग टैक्सी को पकड़ कर पांच छह गौवंश को जब्त कर गौशाला भिजवाया था।
यह भी पढ़िए – गंगश्याम जी मंदिर में अव्यस्थाएं मुख्य गेट बंद होने पर महिलाएं हुई परेशान
पुलिस ने लोडिंग टैक्सी में सवार चार लोगों को बाद में शांतिभंग में गिरफ्तार किया जिन्हें कोर्ट में पेश किया। रात तक पुलिस ने एक पशु प्रेमी की रिपोर्ट पर गौवंशअधिनियम के तहत केस दर्ज किया था। पकड़े गए लोगों से यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि वे गौवंश किस उद्देश्य से लेकर आए थे। लोडिंग टैक्सी को झालामंड एरिया से भरकर लाया गया था।
बासनी थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि मनोहर सिंह ने गौवंश अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया था। शाम को पुलिस को गौवंश को संदिग्ध हालात में ले जाने की जानकारी मिली थी। जिस पर पुलिस डीजल शेड रोड पर पहुंची थी। चार पांच गाए बछड़े भाग गए थे बाकि चार पांच गौवंश का जब्त कर आसपास की गौशाला में भिजवाया गया था। पुलिस ने रात को बरकत खां, लब्बैक,विष्णु एवं सद्दाम खां नाम के शख्स को शांतिभंग में पकड़ा था। सभी लोग कमिश्ररेट क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।
थाने पर जुटे लोग, प्रदर्शन
आज सुबह बासनी थाने पर गौवंश को लेकर कई लोग जमा हो गए। वे कड़ी कार्रवाई की मांग करने के साथ प्रदर्शन करने लगे। बाद में पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवाया।