ग्रामीण ओलंपिक मशाल यात्रा का जोधपुर में भव्य स्वागत
जोधपुर,राजस्थान क्रीड़ा परिषद जयपुर के द्वारा 29 मई को प्रारंभ की गई मशाल यात्रा का जोधपुर राजकीय उम्मेद स्टेडियम में खिलाड़ियों प्रशिक्षकों,शारीरिक शिक्षकों एवं अभिभावकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। जिला खेल अधिकारी शरद टाक ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीएम गरिमा शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भल्लूराम खीचड़, जिला शिक्षा अधिकारी,माध्यमिक मुख्यालय अमृत लाल,अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दाऊ लाल भाटी,शारीरिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष हापू राम चौधरी, जिला खेल अधिकारी शरद टाक,संयोजक विक्रम सिंह आर्य ने मशाल का स्वागत किया एवं स्टेडियम में चक्कर लगाया।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर खिलाड़ियों ने देश भक्ति गीत एवं नारों के साथ यात्रा को आगे के लिए विदा किया। जिला खेल अधिकारी शरद टाक ने बताया कि यह मशाल यात्रा 28 अगस्त को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंचेगी और 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ किया जाएगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews