निवेश में रखें नामांकन,लिखें एक वसीयतनामा-मुकेश बंसल
वरिष्ठ जन विशेष वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम
जोधपुर,पजीकृत संसथान वरिष्ठ नागरिक सेवा एंड विकास संसथान रातानाडा के सदस्यों के लिए वित्त विशेषज्ञ मुकेश बंसल ने विशेष सत्र में निवेश में रखी जाने वाली सावधानियों को विस्तार से बताते हुए कहा कि निवेश में जरूरी नामांकन,संयुक्त नाम रखें। एक वसीयतनामा जरुर बनाएं और सभी सूचनाएं परिवार जन से शेयर करें।
ओटीपी,सोशल मीडिया व चिट फण्ड, कोऑपरेटिव सोसाइटी,लाटरी या बीसी द्वारा होने वाले निवेश के लालच से बचाव के उपाय बताते हुए बीएस सी निवेशक जागरूकता निधि की और से बंसल ने कहा ओटीपी किसी को न बताएं। भ्रामक ख़बरों या अफवाहों के आधार पर निवेश न करें और कोई भी धोखा होने पर तुरंत ऑनलाइन शिकायत करें।
शुरुआत में सचिव कृष्ण कुमार सुले ने बंसल का परिचय दिया तथा संरक्षक डॉ केएस गुप्ता ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा लाल सिंह पंवार, कोषाध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews