मानसिक विमंदित गृह में युवती की मौत
जोधपुर,मानसिक विमंदित गृह में युवती की मौत।शहर के मंडोर स्थित आगंणवा में मानसिक विमंदित गृह में रहने वाली एक युवती की मौत हो गई। उसकी तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मगर वह चल बसी। सुपरवाइजर ने इस बारे में मर्ग की रिपोर्ट दी है।
इसे भी पढ़ें – खेत पर चारा बीन रही वृद्ध महिला के आभूषण लूटे
मंडोर पुलिस ने बताया कि मानसिक विमंदित गृह आंगणवा में रहने वाली मनीषा नाम की युवती की अचानक से तबीयत बिगडऩे के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसकी उपचार के बीच मौत हो गई। घटना को लेकर सुपरवाइजर प्रकाश मेघवाल की तरफ से मर्ग मेें रिपोर्ट दी गई।