घर में रखे आईफोन चुराकर ले जाने वाला शातिर नकबजन गिरफ्तार,दो फोन बरामद
जोधपुर,घर में रखे आईफोन चुराकर ले जाने वाला शातिर नकबजन गिरफ्तार,दो फोन बरामद।कमिश्ररेट की देवनगर पुलिस ने नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। आरोपी से दो आईफोन बरामद हुए हैं। अभियुक्त से अब अन्य चोरियों के संंबंध में पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें – युवक पर फायरिंग कर भागे बदमाश सोयला के पास पकड़ी कार,दो गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश यादव ने बताया कि देवनगर में गत 31 जुलाई को मसूरिया निवासी सुरेशपुरी के घर से अज्ञात शख्स दो आईफोन चुराकर ले गया। फुटेज में तडक़े चार बजे एक शख्स वहां आते दिखा था। जिस पर उसकी पहचान के लिए पुलिस की टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम निशान्त भारद्वाज व सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त प्रतापनगर अनिल कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी भूटा राम के नेतृत्व में टीम ने आरोपी बाबा रामदेव पेट्रोल पंप के पास गली नंबर 10 भूरटिया निवासी चन्द्रप्रकाश उर्फ मोगली उर्फ चन्दू को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त आले दर्जे का नकबजन है,जिनसे गहनता से पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
कई प्रकरण है दर्ज
डीसीपी वेस्ट यादव ने बताया कि आरोपी चंद्रप्रकाश उर्फ मोगली उर्फ चंदू के खिलाफ सूरसागर,प्रतापनगर, झंवर,चौपासनी हाउसिंग बोर्ड एवं शास्त्रीनगर में चोरी नकबजनी के प्रकरण दर्ज है।
पुलिस टीम में यह भी रहे शामिल
पुलिस की टीम में हैडकांस्टेबल नींबसिंह,कांस्टेबल शिवनारायण, पवन कुमार,विनोद कुमार एवं आईदान राम भी शामिल थे।