Doordrishti News Logo

दोस्ती गाढ़ कर शेयर बाजार में इंवेस्ट के नाम पर 30 लाख की ठगी

  • पीड़ित ने विश्वास में आकर दिए लाखों रुपए
  • अब मिल रही धमकियां

जोधपुर,दोस्ती गाढ़ कर शेयर बाजार में इंवेस्ट के नाम पर 30 लाख की ठगी। शहर के महामंदिर जेडएसए बीजेएस कॉलोनी में रहने वाले एक युवक को परिचित ने दोस्ती के बाद विश्वास में लेकर 30 लाख रुपए ऐंठ लिए। उससे शेयर बाजार में इंवेस्ट के नाम पर रकम ऐंठी गई।

यह भी पढ़ें – रेडियोलॉजी विभाग की सीएमई आज

मामला 2022 से शुरू हुआ। पीडि़त ने जब वापिस रूपए मांगे तो उसे जान की धमकीं दी। पीडि़त ने अदालत में इस्तगासे के माध्यम से अब केस दर्ज करवाया है। महामंदिर पुलिस ने बताया कि जेडएसए बीजेएस कॉलोनी में रहने वाले रणवीरसिंह पुत्र लादूसिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी जान पहचान वर्ष 2014 में माता का थान स्थित जय सीताराम नगर निवासी रामेंद्र सिंह पोसवाल से हुई थी। फिर इनके बीच में गहरी दोस्ती हो गई।

2022 में रामेंद्रसिंह ने रणवीर से कहा कि वह शेयर मार्केट का काम करता है,मगर वह इन दिनों मुसीबत है और उसे रुपयों की जरूरत है। विश्वास के झांसे मेें आए रणवीर सिंह ने उसे अपने एक मकान के 13 लाख रुपए दिए। फिर 14 अक्टूबर 22 को और रूपए मांगे। तब रणवीर सिंह विश्वास करते हुए उसे पर्सनल लोन लेकर 7.42 लाख से ज्यादा रूपए उसके खाते में ट्रांसफर करवाए।

इसके बाद रामेंद्र सिंह ने उसे शेयर बाजार में घाटा बताया और कहा कि उसे कोई लोन नहीं दे रहा है। उसे और रुपयों की जरूरत है। उसने रूपए डबल कर लौटाने को कहा था। तब रणवीर सिंह उसे व्यक्तिगत ऋण लेकर 13 लाख से ज्यादा और रूपए दे दिए। बाद में रुपयों का तकाजा किए जाने पर धमकियां देने लगा। पीडि़त ने रिपोर्ट महामंदिर थाने में दी थी,मगर केस दर्ज नहीं किया गया। अब कोर्ट के मार्फत धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया गया है।