चाकू सहित दो युवक गिरफ्तार

जोधपुर,चाकू सहित दो युवक गिरफ्तार।शहर की महामंदिर पुलिस ने चाकू सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। महामंदिर थाने के हैड कांस्टेबल शोभाराम ने भदवासिया पुल के पास सब्जी मंडी वाली गली में चाकू लेकर घूम रहे दीपक पुत्र गजाराम सांसी को और थाने के हैड कांस्टेबल जयकिशन ने हेमसिंह का कटला रेलवे स्टेशन रोड दीवार के पास चाकू लेकर घूम रहे विरेन्द्र उर्फ डगिया पुत्र सुजाराम सांसी को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें – बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन मंगलवार से

बाइक और स्कूटी चोरी
कुड़ी भगतासनी थाने में दी रिपोर्ट में मेघवालों का बास झालामंड निवासी श्यामलाल पुत्र आशुराम मेघवाल ने पुलिस को बताया कि सेक्टर 8 में खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।

इसी तरह देवनगर थाने में दी रिपोर्ट में केके कॉलोनी बासनी प्रथम फेज निवासी नितिन पटेल पुत्र राम नारायण पेटल ने पुलिस को बताया कि 12 अक्टूबर को रावण का चबूतरा पाल रोड पर खड़ी उसकी गाड़ी चोरी हो गई।

सरदारपुरा थाने में दी रिपोर्ट में शंकर नगर पाल रोड निवासी प्रवीण मेहता पुत्र सुरेन्द्र मेहता की स्कूटी गोल बिल्डिंग पोस्ट ऑफिस के सामने गली से चोरी हो गई।