4.35 लाख रुपए ठगी में मामला दर्ज होने के 24 घंटे में दो स्थानीय आरोपी गिरफ्तार

फेसबुक पर ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में महिला ठगी का शिकार

जोधपुर,4.35 लाख रुपए ठगी में मामला दर्ज होने के 24 घंटे में दो स्थानीय आरोपी गिरफ्तार। शहर के कमला नेहरू नगर अपने पीहर आई एक महिला के साथ शातिर ने ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर उससे 4.35 लाख रुपयों की ठगी कर ली।

यह भी पढ़ें – डॉ.बीएस जोधा बने एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल

पीडि़ता ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज करवाया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज होने के 24 घंटों में दो स्थानीय युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अब पूछताछ की जा रही है।

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना अधिकारी नितिन दवे ने बताया कि कमला नेहरू नगर डी सेक्टर में रहने वाली खुशबू सोनी पुत्री नंदकिशोर धूत की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह जून महिने में अपने पीहर पीएफ ऑफिस के पीछे श्रीराम नगर आई हुई थी। तब उसके फेसबुक एकाउंट पर ज्यादा पैसे कमाने का मैसेज आ रखा था। इस पर उसकी बातचीत एडमिन से हुई।

एडमिन ने उसे झांसे में लेकर कम पैसे लगाकर ज्यादा कमाने की बात की। इस पर उसने एडमिन के कहे अनुसार पैसे लगाने शुरू कर दिए। मगर उसे बाद में रुपए नहीं लौटाए गए। शातिर ने 13-14 जून के मध्य उससे पहली बार में 30 हजार फिर 1.35 लाख और फिर 2.70 लाख रुपयों की ठगी कर ली।

इस तरह 4.35 लाख रुपए ऐंठ लिए। थानाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआई मेहराजराम के साथ टीम को लगाया गया। पुलिस ने अब दो स्थानीय युवकों जूनी बागर महामंदिर निवासी धीरजपुरी पुत्र महेंद्र पुरी और आरटीओ के पीछे विद्यानगर माता का थान निवासी धन्नाराम उर्फ धनराज पुत्र भोलाराम प्रजापत को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ के साथ रुपयों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।