बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन मंगलवार से

  • ट्रेन बाड़मेर से निर्धारित समय 12 बजे की बजाय सुबह 10 बजे बाड़मेर से चला करेगी
  • जोधपुर से अन्य प्रमुख ट्रेनों से मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

जोधपुर,बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन मंगलवार से। बाड़मेर से चलकर जोधपुर आने वाली ट्रेन के संचालन समय में मंगलवार से परिवर्तन किया जा रहा है। बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन अब दोपहर 12 बजे के स्थान पर सुबह 10 बजे प्रस्थान कर अपने निर्धारित समय से दो घंटे पहले जोधपुर पहुंचेगी।

यह भी पढ़िएगा – डॉ.बीएस जोधा बने एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन 14896, बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के बाड़मेर से संचालन समय में मंगलवार से बदलाव के पश्चात ट्रेन के रास्ते के सभी स्टेशनों से संचालन समय में परिवर्तन हो जाएगा। इसके सायं 5.15 के स्थान पर अपराह्न 3.15 बजे जोधपुर पहुंचने से अन्य प्रमुख ट्रेनों से कनेक्टिविटी हो सकेगी।

ट्रेन संशोधित समय सारणी के अनुसार बाड़मेर से प्रतिदिन सुबह 10 बजे प्रस्थान कर उत्तरलाई 10.10 बजे आगमन व 10.12 बजे प्रस्थान,कवास 10.23 बजे आगमन व 10.24 बजे प्रस्थान,बनिया सांडा धोरा 10.35 बजे आगमन व 10.36 बजे प्रस्थान,बायतु 10.46 बजे आगमन व10.48 बजे प्रस्थान, भीमरलाई 11 बजे आगमन कर 11.01 बजे प्रस्थान और गोल 11.12 बजे आगमन कर 11.13 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी तरह ट्रेन तिलवाड़ा स्टेशन पर 11.24 बजे आगमन व 11.25 बजे प्रस्थान,खेड़ टेम्पल 11.32 बजे आगमन व 11.33 बजे प्रस्थान, बालोतरा 11.40 बजे आगमन व 11.45 बजे प्रस्थान,जानियाना 11.59 बजे आगमन व 12 बजे प्रस्थान,पारलू 12.09 बजे आगमन व 12.10 बजे प्रस्थान और समदड़ी स्टेशन पर 12.20 बजे आगमन कर पांच मिनट ठहराव के बाद 12.25 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी तरह ट्रेन अजीत 12.35 बजे आगमन व 12.36 बजे प्रस्थान, महेश नगर हाल्ट 12.43 बजे आगमन व 12.44 बजे प्रस्थान, धुंधाड़ा 12.53 बजे आगमन व 12.55 बजे प्रस्थान, दूदिया 1.05 बजे आगमन व 1.06 बजे प्रस्थान, सतलाना 1.13 बजे आगमन व 1.14 बजे प्रस्थान और लूनी जंक्शन स्टेशन पर 1.50 बजे आगमन कर 1.53 बजे प्रस्थान करेगी।

डीआरएम ने बताया कि ट्रेन हनवंत स्टेशन पर 2.03 बजे आगमन व 2.04 बजे प्रस्थान,सालावास 2.12 बजे आगमन कर 2.13 प्रस्थान, बासनी 2.20 बजे आगमन कर 2.22 बजे प्रस्थान,भगत की कोठी 2.30 बजे आगमन व 2.32 बजे प्रस्थान कर दोपहर 3.15 बने जोधपुर पहुंच जाएगी।

अन्य ट्रेनों से मिलेगी कनेक्टिविटी
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन के दोपहर सवा तीन बजे जोधपुर पहुंचने के पश्चात यात्रियों को जोधपुर से जयपुर सुपरफास्ट,काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस के साथ-साथ अन्य प्रमुख साप्ताहिक ट्रेनों से कनेक्टिविटी मिल सकेगी। ट्रेन के ठहराव वाले स्टेशनों में कोई बदलाव नही किया गया है।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025