316 संदिग्ध वाहन चेक कर 207 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान

जोधपुर,316 संदिग्ध वाहन चेक कर 207 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान। पुलिस कमिश्नरेट पूर्व व पश्चिम जिले की समस्त थाना पुलिस ने मंगलवार को सांयकालीन व रात्रि कालीन गश्त के दौरान संदिग्ध वाहनों की चैकिंग,शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें – पुलिस की सांयकालीन गश्त और नाकाबंदी में 1142 बाहरी संदिग्ध वाहनों की गहन चैकिंग

पुलिस द्वारा 316 वाहन चैक करने पर शराब के नशे में पाए गए आठ चालकों पर एमवी एक्ट के तहत चालान बनाए गए। पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देश पर अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व यातायात नियमों की पालना हेतु पूर्व व पश्चिम जिले की समस्त थाना पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया।

चैकिंग के दौरान 316 संदिग्ध वाहन चेक किए गए। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 08 वाहन चालकों का 185 एमवी एक्ट के तहत चालान बनाया गया। राजकोप ऐप पर कुल 207 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान किया गया।

66 संदिग्ध व्यक्तियों का पर्चा बी भरा गया। इस दौरान यातायात नियमों की पालना में 14 बंपर लगे वाहन,बिना नंबरी व काला शीशा लगे छह-छह वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान बनाया गया।