युवक को 57 हजार रिफंड करवाए
साइबर ठगी
जोधपुर,युवक को 57 हजार रिफंड करवाए।कमिश्ररेट की झंवर पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार हुए एक युवक को उसके 57 हजार 982 रुपए रिफंड करवाए हैं। थानाधिकारी मूूलाराम चौधरी ने बताया कि रोहिलकला झंवर निवासी महेश सुथार पुत्र जयनारायण की तरफ से रिपोर्ट दी गई। उसने टेलीग्राम चैनल देखा था जिसमें लिखा था कि दस हजार पे करने पर तीन घंटे बाद 40 हजार वापिस देंगे। जिसे सही जानकर उसने दस हजार,8232 और 21 हजार 750 रुपए दे दिए। फिर अज्ञात शख्स ने रुपए लौटाने से इंकार कर दिया। इस पर बाद में साइबर पोर्टल पर रिपोर्ट दी गई।
यह भी पढ़ें – आगामी कार्यक्रम को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित
थानाधिकारी मूलाराम ने बताया कि इस पर झंवर थाने के कांस्टेबल नभसिंह ने साइबर सैल से संपर्क कर पीडि़त को उसकी 57 हजार 982 की राशि रिफंड करवाया गया। इस कार्रवाई में झंवर थाने के कांस्टेबल हरकेश मीणा,रामचंद्र शामिल थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews