शराब ठेके में सेंध के साथ आग लगा दी, 80 हजार की बोतलें पव्वे फोड़े
जोधपुर,शराब ठेके में सेंध के साथ आग लगा दी, 80 हजार की बोतलें पव्वे फोड़े। फिटकासनी चौराहा बासनी बेंदा गांव में एक शराब ठेके में 18 फरवरी की रात को चोरों ने सेंध लगाने के साथ वहां से 25 हजार की नगदी चुरा ली। डेढ़ लाख का माल था, जिसमें 80 हजार का नुकसान कर बाकी ले उड़े। इस बारे में एयरपोर्ट थाने में केस दर्ज करवाया गया।
यह भी पढ़ें – कमिश्ररेट पुलिस महकमें में भारी फेरबदल
डांगियावास स्थित रशीदा गांव निवासी श्रवणलाल पुत्र भंवरलाल विश्रोई की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी शराब की दुकान फिटकासनी चौराहा बासनी बेंदा गांव में है। इसका गोदाम एक होटल के नजदीक है। 18 फरवरी की रात को चोरों ने दुकान के पीछे के रास्ते से प्रवेश करते हुए वहां से 25 हजार की नगदी चुराई। साथ ही दुकान में डेढ़ लाख की शराब भरी हुई थी। जाते हुए तकरीबन 80 हजार की शराब की बोतलें और पव्वे फोड़ डाले,बची हुई अपने साथ लेकर चले गए। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच आरंभ की है। चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews