सर्किट हाउस में दीया कुमारी ने अधिकारियों से की विकास पर विस्तृत चर्चा
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी शनिवार को जोधपुर की एक दिवसीय यात्रा
जोधपुर,सर्किट हाउस में दीया कुमारी ने अधिकारियों से की विकास पर विस्तृत चर्चा। राज्य की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी शनिवार को जोधपुर की एक दिवसीय यात्रा पर रही। दीया कुमारी के आगमन पर एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। उप मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जोधपुर आगमन पर जोधपुर वासियों ने उनका भावपूर्ण स्वागत किया। एयरपोर्ट पर उद्योग एवं वाणिज्य,युवा मामले एवं खेल,कौशल,नियोजन,उद्यमिता एवं नीति निर्धारण विभाग के राज्य मंत्री केके विश्नोई, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी,देवेंद्र सालेचा,महेंद्र सिंह राठौड़, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल,पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ.अमृता दुहन सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें – जोधपुर रेल मंडल ने हर्षोल्लास से मनाया 75वां गणतंत्र दिवस
उप मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों से की शहर के विकास कार्यों पर चर्चा
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जोधपुर सर्किट हाउस में सार्वजनिक निर्माण विभाग,जोधपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम आदि के अधिकारियों से शहर के विभिन्न विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान नगरीय विकास से संबंधित प्रोजैक्ट्स एवं विकास कार्यों की जानकारी लेकर उन्होंने संबंधितों को दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान संसदीय कार्य,विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल, सूर सागर विधायक देवेंद्र जोशी,महेंद्र सिंह राठौड़,देवेंद्र सालेचा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews