मादक पदार्थ तस्करी का वांटेड 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
- डीएसटी पूर्व और करवड़ पुलिस की कार्रवाई
- आरोपी बिलाड़ा थाने का वांटेड
जोधपुर,मादक पदार्थ तस्करी का वांटेड 25 हजार का इनामी गिरफ्तार।जिला स्पेशल टीम पूर्व और करवड़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाइ करते हुए बिलाड़ा थाने के वांटेड 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मादक पदार्थ तस्करी में वांछित चल रहा था। पुलिस उपायुक्त्त पूर्व डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि आरोपी बिरानी भोपालगढ़ निवासी सुभाष विश्रोई पुत्र बल्लाराम विश्रोई को गिरफ्तार किया गया है। उसके आज भवाद फांटा पर होने की जानकारी पर डीएसटी और करवड़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की और दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें – शहीद रामप्रसाद व अशफाक भाईचारे की अनूठी मिसाल-मनीषा पंवार
वह पुलिस को देख भागने लगा तब पीछा कर पकड़ा गया। वह पुलिस से भी उलझने लगा तब उसे शांति भंग में गिरफ्तार कर बिलाड़ा पुलिस को इस बारे में अवगत कराया गया है। उसे अब बिलाड़ा पुलिस गिरफ्तार कर ले जाएगी।
डीसीपी पूर्व दुहन ने बताया कि आरोपी मादक पदार्थ तस्करी मेें बिलाड़ा थाने में वांटेड होने के साथ 25 हजार का इनामी है। उसे गिरफ्तार करने के लिए डीएसटी पूर्व के प्रभारी एसआई कन्हैयालाल,एसआई महेंद्र, एएसआई राकेश सिंह,हैडकांस्टेबल ओमाराम,देवाराम,पदमाराम,सोहन लाल,कांस्टेबल गिरवरसिंह,जयराम शामिल थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews