नैनीताल जिले में पिकअप खाई में गिरी,6 की मौत 5 घायल
- 11 लोग सवार थे पिकअप में
- घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है
- सभी रिश्तेदार के बारहवें में जा रहे थे
- ग्रामीणों ने दी दुर्घटना की सूचना
- पिकअप के परखच्चे उड़े
हल्द्वानी,नैनीताल जिले में पिकअप खाई में गिरी,6 की मौत 5 घायल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के ओखलकांडा में छीड़ाखान-रीठा साहिब रोड पर शुक्रवार सुबह एक पिकअप 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई,जिससे पिकअप में सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। घायलों की हालत गम्भीर बताई जा रही है। वाहन में कुल 11 सवारियां थी ये सब लोग किसी रिश्तेदार की मौत पर उसके बारहवें (पिपलपानी) में शामील होने जा रहे थे। घायलों को अस्पताल भेज गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना का पता चलते ही ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल भेजना शुरू कर दिया था। पिकअप के परखच्चे उड़ गए। क्षेत्रीय ग्रामीणों के अनुसार सुबह 8 बजे सवारियों से भरी एक पिअप अचानक 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जोरदार धमाके के साथ इलाके में कोहराम मच गया। चारों तरफ चीखपुकार,चीत्कार सुनाई दे रहा था। इस हादसे में 6 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई और 5 लोग गंभीर घायल हुए हैं,जिन्हें अस्पताल भेजा गया।वाहन में कुल 11 सवारियां थी। ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना तुरंत तहसीलदार को दी। विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई।टीम बचाव और राहत में जुट गई। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की टीम भी घटनास्थल भेजी गई है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम मौके पर ही किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने किया स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण
मृतकों की सूची
1-धनी देवी 38 वर्ष पत्नी रमेश चंद
2-तुलसी प्रसाद 35 वर्ष पुत्र रमेश चंद
3-रमा देवी 26 वर्ष पत्नी तुलसी प्रसाद
4-तरुण पनेरू5 वर्ष पुत्र तुलसी प्रसाद
5-देवीदत्त 51 वर्ष पुत्र ईश्वरी प्रसाद
6-नरेश पनेरू 26 वर्ष पुत्र पूरन पनेरू
यह भी पढ़ें – 1.74 करोड़ के नकली नोट बोरानाडा इंडस्ट्रीयल एरिया में छापे गए
घायलों की सूची
1-राजेन्द्र पनेरू36 वर्ष पुत्र लालमणि
2-शिवराज सिंह 25 वर्ष पुत्र कुंवर सिंह
3-नवीन सिंह 20 वर्ष पुत्र कुंवर सिंह
4-हेमचंद पनेरू46 वर्ष पुत्र किशनानन्द
5-योगेश चंद 9 वर्ष पुत्र तुलसी प्रसाद
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews