Doordrishti News Logo

शल्य चिकित्सा में आचार्य सुश्रुत के योगदान पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

जोधपुर,शल्य चिकित्सा में आचार्य सुश्रुत के योगदान पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित।डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर में कुलपति प्रो. वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति की प्रेरणा से आयुर्वेद दिवस 2023 समारोह के उपलक्ष में पीजीआईए जोधपुर के स्नातकोत्तर शल्य तंत्र विभाग में “कॉन्ट्रिब्यूशन ऑफ़ आचार्य सुश्रुत इन द फील्ड ऑफ सर्जरी” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज निर्णायक कमेटी द्वारा सभी पोस्टरों की जांच करने के बाद प्रथम स्थान पर डॉ.दीपक सिंह बीएएमएस बैच 2022 ईशान आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश,द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से डॉ.लता डामोर और डॉ दीपशिखा शर्मा,पीजी आईए,जोधपुर एवं तृतीय स्थान पर डॉ.अजय सिंह,ईशान आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश रहे। निर्णायक कमेटी में पीजीआईए जोधपुर के शरीर क्रिया विभागाध्यक्ष प्रो.डॉ.राजेश कुमार शर्मा तथा कौमारभृत्य विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.दिनेश कुमार राय शामिल थे। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.एकता सहित स्नातकोत्तर शल्य तंत्र विभाग के सभी स्नातकोत्तर अध्येता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें – आपका सीमाओं की सुरक्षा के साथ आंतरिक सुरक्षा में बड़ा योगदान- मीणा

बाल स्वास्थ्य पर क्विज प्रतियोगिता
कुलपति प्रो.वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के स्नातकोत्तर बाल रोग विभाग द्वारा आयुर्वेद दिवस पर “हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद”थीम को ध्यान में रखकर चरक संहिता,सुश्रुत संहिता,कश्यप संहिता के महत्त्वपूर्ण सिद्धांतों पर आधारित श्लोक संदर्भ,प्रश्नोत्तरी का चार अलग-अलग राउंड में प्रतिभागी स्नातकोत्तर अध्येताओं की तीन टीमों ने भाग लिया।जिसमें काश्यप टीम में डॉ कैलाश,डॉ मोहित,डॉ पल्लवी जोशी,डॉ मनविता,डॉ साहून ने भाग लिया।हारीत टीम में डॉ दिनेश,डॉ जिज्ञासा,डॉ अंबिका,डॉ संजय,डॉ रानी,डॉ मिनाज ने भाग लिया। वात्स्य टीम में डॉ मंजु,डॉ पल्लवी मुंजाल,डॉ राहुल,कृष्णा,डॉ चंद्रप्रभा ने भाग लिया। उक्त कार्यक्रम में सभी अध्येताओं ने अपनी उपस्थिति के साथ-साथ प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। इस प्रतियोगिता में हारीत टीम(डॉ दिनेश,डॉ जिज्ञासा,डॉ अंबिका,डॉ संजय,डॉ रानी,डॉ मिनाज)प्रथम स्थान के साथ विजेता रही। निर्णायक कमेटी में डॉ.संजय श्रीवास्तव एसो.प्रोफेसर,डॉ.अरुण दाधीच एसो.प्रोफेसर थे। कार्यक्रम में स्नातक अध्येताओं द्वारा निर्मित सेल्फी प्वाइंट का भी अवलोकन किया गया। संचालन एसो.प्रोफेसर डॉ. हरीश सिंघल व असिस्टेंट प्रो.डॉ. अशोक ने किया। कार्यक्रम के अंत में एसोसिएट प्रो.डॉ दिनेश राय ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें – यांत्रिक शाखा ने जीता रेलवे क्रिकेट का खिताब

शालाक्य तंत्र विभाग में पोस्टर प्रतियोगिता
आयुर्वेद विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस-2023 समारोह के अन्तर्गत मासपर्यन्त आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज कुलपति प्रोफेसर (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति की प्रेरणा से, शालाक्य तंत्र विभाग द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अन्तिम वर्ष स्नातक 2019 अध्येताओ के मध्य ऑनलाईन एवं ऑफलाईन माध्यम से पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से शालाक्य तंत्र से संबंधित अर्वाचीन व प्राचीन विषयों को प्रदर्शित किया।प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका एसो.प्रोफेसर डॉ.राजेन्द्र प्रसाद पूर्विया,असिस्टेंट प्रो. डॉ दीलिप व्यास,डॉ.अचलाराम कुमावत एवं डाॅ.निकिता पंवार थे। कार्यक्रम में शालाक्य तन्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ.राजीव सोनी एवं डाॅ.प्रेम कुमार उपस्थित थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

कचरा निस्तारण को 180 टन प्रतिदिन क्षमता का मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन बनेगा

January 17, 2026

तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापार संघ ने गरीबों को बांटे निःशुल्क गर्म कपड़े

January 17, 2026

पकड़ा गया सिंथेटिक ड्रग एमडी की फैक्ट्रियों का मुख्य सूत्रधार

January 17, 2026

होटल के बाहर देशी विदेशी पर्यटकों को उकसाने वाला युवक गिरफ्तार

January 17, 2026

बैंक कर्मचारी के घर से सोने की चेन और हीरे की अंगूठी पार

January 17, 2026

हॉस्टल छात्रा को फोटो एडिट कर ब्लैकमेल

January 17, 2026

सैन्य अधिकारी बनकर डॉक्टर से 1.98 लाख का फ्रॉड

January 16, 2026

33 वर्षों बाद नियुक्ति तिथि में संशोधन करवाना अनुचित

January 16, 2026

10 आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर,एक आरोपी पहले हो चुका गिरफ्तार

January 16, 2026