Doordrishti News Logo

शराब ठेके पर पहुंची पुलिस सबइंस्पेक्टर से धक्कामुक्की

  • कांस्टेबल की वर्दी फाड़ी
  • पुलिस जीप पर फेंके पत्थर
  • ठेका संचालक,पत्नी और बेटों पर केस दर्ज
  • तलाश जारी

जोधपुर,शराब ठेके पर पहुंची पुलिस सबइंस्पेक्टर से धक्कामुक्की। शहर की देवनगर पुलिस मसूरिया नट बस्ती क्षेत्र में रात को एक शराब ठेके पर पहुंची। जहां पर शराब लेने के लिए खड़े लोगों को भगा दिया। इस बात को लेकर ठेका संचालक और उसके परिवार ने पुलिस से अभद्र व्यवहार करते हुए सबइंस्पेटर के धक्कामुक्की और मारपीट की। कांस्टेबल को नीचे गिरा कर वर्दी का फांड़ दिया। इस बारे अब सबइंस्पेक्टर की तरफ से देवनगर थाने में राजकार्य में बाधा उत्पन्न किए जाने का प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें – बीएसएफ के थार वॉरियर शो से दर्शक रोमांचित

देवनगर पुलिस थाने के एसआई चमनाराम मय जाब्ते के रात को मसूरिया नट बस्ती इलाके में गश्त करते हुए पहुंचे। तब एक शराब ठेके के बाहर कारों और बाइक पर शराब लेने आए लोगों को वहां से समझाइश कर रवाना करवाया। इस बात को लेकर ठेका चलाने वाले श्यामलाल नट,उसके पुत्रों साबिर नट,पत्नी रोशनी नट,ललिता नट आदि उनसे अभद्र व्यवहार करने के साथ एसआई चमनाराम से मारपीट पर उतारू हो गए। उनके साथ वाहन का चालक कांस्टेबल भी था,जिसे जमीन पर गिराने के साथ मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ दी। इतना ही नहीं जब पुलिस की गाड़ी वापिस जाने लगी तो पीछे से पत्थर भी फेेेंके। जिससे गाड़ी को भी नुकसान पहुुंचा। आरोपी वारदात के बाद भाग गए। जिनका फिलहाल पता नहीं चला है। इस बारे में राजकार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज किया गया है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: