अपराधियों से डरी सहमी बालिका का घर से निकलना हुआ दूर्भर

  • पॉस्को केस
  • पीड़ित परिवार का पीछा कर दे रहे धमकियां

जोधपुर,अपराधियों से डरी सहमी बालिका का घर से निकलना हुआ दूर्भर। शहर में एक नाबालिग बच्ची से हुई छेड़छाड़ के बाद दर्ज हुई एफआईआर के बावजूद पीडि़त परिवार को पुलिस से न्याय पाने के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। बच्ची के शरीर पर छेड़छाड़ करने सहित खरोंच के निशान हैं। मामला बीती 23 जुलाई का है। जब पीडि़त परिवार महामंदिर पुलिस थाने के महादेव गार्डन में आयोजित एक शादी समारोह में शिरकत करने गया हुआ था। वहां पर आए युवकों ने नाबालिग के साथ गलत इशारा करते हुए छेड़छाड़ की। विरोध करने पर बच्ची के बाल खींचे। पीडि़त परिवार ने अपने पति एवं जेठ को मौके पर बुलाया।

ये भी पढ़ें- जेएनवीयू हॉस्टल में मूलभूत सुविधाओं को तरसे छात्र,हैड ऑफिस पर प्रदर्शन

आरोपियों ने उनके साथ भी हथियारों के साथ मारपीट की। महामंदिर पुलिस थाना में आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज हुई। नाबालिग के बयान मजिस्ट्रेट के सामने हो भी गए। बावजूद पुलिस ने 10 दिन बाद एक भी नामजद आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। जबकि पॉक्सो में केस दर्ज करवाया गया था।

पीडि़ता की मां आज अपनी ननद के साथ मीडिया के सामने आई। उन्होंने बताया कि आरोपी मुकदमा वापस लेने के लिए लगातार धमका रहे हैं। बदमाशों के डर से हमने अपना घर छोड़ दिया है। नामजद आरोपी लगातार बच्ची और पति का पीछा कर मारपीट करने की धमकियां दे रहे हैं। इसकी शिकायत के लिए जोधपुर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ से मिले। सभी आरोपी जुआ,गुब्बा जैसे अन्य अपराधों से जुड़े हुए हैं। फिर भी पुलिस आरोपियों को बचाने में जुटी है। पुलिस द्वारा अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने एवं आरोपियों द्वारा दी जा रही धमकियों से परिवार दहशत में है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews