burglary-in-two-other-shops-along-with-the-temple-in-the-same-night

आंगन में सो रही वृद्धा का गला दबाकर कंठी लूटी

  • एक गिरफ्तार
  • बाल अपचारी संरक्षण में
  • आरोपी का वृद्धा के घर आना जाना था
  • चोरी की दो बाइक भी बरामद

जोधपुर,आंगन में सो रही वृद्धा का गला दबाकर कंठी लूटी। मथानिया के घेवड़ा गांव में गुजरी रात एक से डेढ़ बजे के बीच घर के आंगन में सो रही वृद्धा का गला दबाकर दो बदमाश कंठी लूट कर ले गए। वृद्धा के पुत्र ने सोमवार की दोपहर में पुलिस में इसका केस दर्ज करवाया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ बालक को संरक्षण में लिया। पूछताछ में पता लगा कि आरोपी का वृद्धा के घर आना जाना था और कंठी देख कर नीयत बिगड़ गई और लूट की योजना बनाई गई। अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की दो बाइक भी जब्त की गई है।

इसे भी पढ़िए- कलेक्ट्रेट के इनवर्टर सिस्टम में लगी आग से मची अफरातफरी

एसीपी मंडोर पीयूष कविया ने बताया कि घेवड़ा मथानिया निवासी अनोपा राम पुत्र पुखाराम की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि रविवार की रात एक से डेढ़ बजे के बीच दो अज्ञात बदमाश घर में घुसे और आंगन में सो रही उसकी वृद्ध माता का गला दबाकर कंठी लूट कर ले गए। इस बारे में अनोपाराम की तरफ से सोमवार को केस दर्ज करवाया गया। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम थानाधिकारी राजीव भादू के साथ लगाई गई। पुलिस की टीम ने अब एक आरोपी चांमू पंडितों का बास निवासी गणपतराम पुत्र बुधाराम मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया। उसे बापर्दा रखा गया है। उसके साथ में एक बालक को भी संरक्षण में लिया गया।

घर पर आना जाना था, कंठी से बिगड़ी नीयत 
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी गणपतराम का वृद्धा के घर पर आना जाना था। दो दिन पहले वह बालक के साथ आया था। उसके गले में पहनी कंठी को देखकर नीयत बिगड़ गई और कंठी लूट की योजना बनाई डाली। फिर रात को वारदात को अंजाम दे डाला। वारदात में प्रयुक्त बाइक को जब्त करने के साथ कंठी को बरामद कर लिया गया।

पुलिस की टीम यह भी रहे शामिल 
पुलिस की टीम में एसआई राजूराम, कांस्टेबल अर्जुनराम,कानाराम,शैतान, धर्माराम,बाबूलाल,सुनील कुमार, सुभाष विजेंद्र एवं चांमू टीम भी शामिल थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews