Doordrishti News Logo

घर से निकले नाबालिग को टीटीई ने आरपीएफ को सौंपा

जोधपुर,घर से निकले नाबालिग को टीटीई ने आरपीएफ को सौंपा। दिल्ली से चलकर जोधपुर आने वाली मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में मिले एक नाबालिग बच्चे को टीटीई ने आरपी एफ के सुपुर्द कर सामाजिक सरोकार का निर्वहन किया है। जोधपुर मंडल पर कार्यरत टीटीई सुरेश गौड़ सोमवार रात ट्रेन 22995 में दिल्ली से जोधपुर के बीच टिकट चेक कर रहे थे तब उन्हें कोच एस-1 में बच्चा मिला जो अकेला था।

ये भी पड़े- प्रेमी युगल ने खुद को दुपट्टे से बांध तालाब में लगाई छलांग

पूछताछ में उसने अपना नाम पार्थ बताया और कहा कि वह उत्तम नगर, दिल्ली का रहने वाला है तथा घर छोड़ कर आया है। इस पर गौड़ ने उचित कार्यवाही हेतु उसे गुड़गांव आरपीएफ के सुपुर्द कर रेलवे के सामाजिक सरोकार का निर्वहन किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: