जिला कामीसामा कराटे प्रतियोगिता 2023 सम्पन्न

वाइब्रेशन क्लब के खिलाडियों का रहा दबदबा

जोधपुर,कामीसामा जोधपुर जिला कराटे प्रतियोगिता 2023 सम्पन्न। जिला कराटे एसोसिएशन द्वारा गांधी शांति प्रतिष्ठान केन्द्र में कामीसामा जोधपुर जिला कराटे प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जोधपुर जिले के लगभग 250 खिलाडियों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में वैदिक वाइब्रेशन क्लब के खिलाडियों ने दमखम दिखाते हुए सर्वाधिक पदक जीतकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कोम्बेट कराटे क्लब की टीम द्वितीय एवं इंपीरियल क्लब की टीम तृतीय स्थान पर रही।

इसे भी पढ़िए- 246 राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में होंगे रूपांतरित

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि भारती शर्मा अध्यक्ष नारी निकेतन जोधपुर ने खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खिलाडियों के मनोबल को बढ़ाया। प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्किल इंस्पेक्टर दीप्ति गोरा एवं श्री राजेश कुमार ने उत्तरप्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित मूल ओलंमिक खेल आगरा में पदक विजेता खिलाड़ी एवं ऑल इंडिया यूनिर्वसिटी गेम तथा ऑल इंडिया जोनल कराटे प्रतियोगिता तथा राजस्थान कराटे एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रथम कामीसामा खेल रत्न पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

इसे भी पढ़िए- प्रेमी युगल ने खुद को दुपट्टे से बांध तालाब में लगाई छलांग

कामीसामा कराटे डो इंडिया के टेक्निकल डायरेक्टर सेन्सेई विक्रम शर्मा व चीफ एक्जामिनर सेन्सेई श्याम समाधिया ने विजेता खिलाडियों को पदक वितरित कर आगामी राज्य व राष्ट्रीय स्तर की कराटे प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए अगस्त माह में एक निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के बारे में अवगत कराया। ऑर्गेनाजिंग प्रेसिडेंट विजेन्द्र सिंह चौहान व ऑर्गेनाजिंग चेयरमेन श्री किशन सिंह तथा कामीसामा कराटे डो इंडिया के उपाध्यक्ष बीजू सिसोदिया ने खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आए हुए सभी खिलाडियों का आभार व्यक्त किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews