भूंगरा में पौधरोपण का शुभारंभ
जोधपुर,भूंगरा में पौधरोपण का शुभारंभ। ग्राम पंचायत भूंगरा में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी शुरुआत ग्राम सहकारी समिति भुंगरा के अध्यक्ष कान सिंह राठौड़ ने वृक्ष लगाकर किया। ग्राम पंचायत भूंगरा में ज़िला प्रशासन के आदेशानुसार शुरू हुए इस सघन वृक्षारोपण अभियानमें 1000 वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है। बुधवार को भूंगरा के राजकीय पशु चिकित्सालय, चारागाह,शमशान भूमि में 150 पौंधे लगाए गए हैं।इस सप्ताह में 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य है। इस कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी हेम सिंह भाटी के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूंगरा के छात्र- छात्राओं,एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें- गाड़ी करंट प्रवाहित तारों की चपेट में आई,चालक की मौत
इस कार्यक्रम में नए जुड़े मतदाता ने भी पौधा रोपण किया।अध्यक्ष कान सिंह राठौड़ ने लोगों को संदेश दिया कि जागरूक नागरिक होने का फर्ज निभाएं, प्रत्येक व्यक्ति हर वर्ष एक पेड़ जरूर लगाए तभी अपना गांव अपना देश खुशहाल हो सकता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रेम कुमार ने कहा कि वृक्ष लगाना पुनीत एवं पवित्र कार्य है, हम सब मिलकर इस कार्य को करें और वृक्षों की देखभाल भी सुनिश्चित करें। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रेम कुमार,ग्राम विकास हनुमान शर्मा,वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हेम सिंह भलासरिया,कनिष्ठ सहायक परसा राम चौधरी आदि उपस्थित थे। ग्राम विकास अधिकारी हनुमान शर्मा ने प्रकृति को खूबसूरत बनाने मे भूमिका निभाने वाले कार्यक्रम मे भाग लेने वाले छात्र छात्राओं,एनसीसी कैडेट्स,मातृशक्ति, युवाओं एवं ग्रामीणों का आभार जताया।
दूरदृष्टिन्यूज़ का एप यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews