roadways-women-personnel-assaulted-obstructed-in-official-work

रोडवेज महिला कार्मिकों से मारपीट, राजकार्य में डाली बाधा

नेत्रहीन महिला के बस में फर्जी तरीके से यात्रा की सूचना पर कर रही थी दस्तावेज जांच

जोधपुर,रोडवेज महिला कार्मिकों से मारपीट,राजकार्य में बाधा डाली।
शहर के पावटा रोडवेज बस स्टेण्ड पर कार्यरत रोडवेज महिला कार्मिकों से मारपीट एवं सरकारी कामकाज में बाधा डालने का प्रकरण उदयमंदिर थाने में दर्ज हुआ है। सामने वाले पक्ष ने क्रॉस में केस दर्ज कराया है। चौकी प्रभारी लादूसिंह इसकी जांच कर रहे हैं। मामला 22 जून का है और अब केस दर्ज करवाया गया है।उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि रोडवेज कार्मिक सिमरतला का बेरा नागौरी बेरा चंद्रा कच्छवाहा की तरफ से केस दर्ज कराया गया।

ये भी पढ़ें- शराब की दुकान के मुनीम ने किया 3.85 लाख का गबन

इसमें बताया कि 22 जून को वह माया चौधरी के साथ में ऑन ड्यूटी पर थी। तब नागौर डिपो की एक बस में आए परिचालक ने बताया कि उसकी बस में एक महिला संभवत: फर्जी तरीके से नेत्रहीन का पास बनवा कर यात्रा कर रही है। इस पर वह माया चौधरी के साथ बस पर पहुंची और महिला के बारे में जानकारी जुटाने के साथ दस्तावेज जुटाकर संबंधित अधिकारी के पास में ले गई। बाद में इस बीच ही पांच लडक़े और तीन महिलाएं उसकी कार्रवाई का विरोध जताने लगी। उन्हें समझाया गया तो वे मारपीट पर उतारू हो गई। पुलिस ने बताया कि चंद्रा कच्छवाह की तरफ से सरकारी कामकाज में बाधा डालने एवं मारपीट किए जाने का केस दर्ज कराया गया है। इस घटना में एक महिला की तरफ से परस्पर केस दर्ज करवाया गया। महिला भोपालगढ़ की रहने वाली बताई जाती है। फिलहाल पुलिस ने प्रकरणों में तफ्तीश आरंभ की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews