disaster-management-special-camp-of-railway-scouts-concluded

रेलवे स्काउट्स का आपदा प्रबंधन विशेष शिविर सम्पन्न

  • आपदा प्रबंधन का हैरतअंगेज जीवंत प्रदर्शन
  • उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन के 160 स्काउट्स ने लिया आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण

जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे के भारत स्काउट्स गाइड्स का आपदा प्रबंधन का राज्य स्तरीय पांच दिवसीय विशेष शिविर मंगलवार को जोधपुर में सम्पन्न हुआ। रेलवे सामुदायिक भवन में डीआरएम पंकज कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समापन समारोह में स्काउट्स एंड गाइड्स ने विभिन्न आपदाओं से निपटने के लिए सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक ज्ञान का हैरत अंगेज जीवंत प्रदर्शन किया जिसमें फ्लाइंग फॉक्स,चैयरनोट व हैरिसन पद्धति से रेस्क्यू करना,विभिन्न कारणों से लगी आग पर काबू पाने व दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को रस्सी के माध्यम से ऊपरी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर उतारना प्रमुख थे। शिविर में उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर,जयपुर, बीकानेर और अजमेर मंडलों के 160 स्काउट्स कैडेट्स ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें-जलशक्ति मंत्री शेखावत ने महासंपर्क अभियान में लिया बैठक एवं संपर्क साध रहे

 

इस अवसर पर स्काउट्स एंड गाइड्स की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कायर्क्रम भी आयोजित किया गया। कार्यकम में डीआरएम ने स्काउट लीडर ट्रेनर शंकर सिंह पाली द्वारा लिखित प्राकृतिक आपदा एवं प्रबंधन पुस्तक का विमोचन किया। इससे पहले डीआरएम पंकज कुमार सिंह, मुख्य जिला आयुक्त एडीआरएम मनोज जैन,जिला आयुक्त वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रमेश कुमार शर्मा, सहायक जिला आयुक्त,आरएस वर्मा, शिविर संचालक रामगोपाल सांखला, एनडब्ल्यू आरइयू के मंडल अध्यक्ष, मंडल सचिव मनोज कुमार परिहार, रेलवे बैंकिंग कॉपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन कौशल वैष्णव,यूपीआरएम एस के जोनल कार्यकारी महामंत्री अजय शर्मा,मंडल अध्यक्ष पारस चौधरी,सचिव एनजे सिंह,उत्तर-पश्चिम रेलवे एससीएसटी एसोसिएशन के जोधपुर मंडल सचिव जयदीप कटारिया इत्यादि ने ग्रेंड फायर के तहत अग्नि प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अंत में जिला सचिव विवेकशील ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सतीश शर्मा ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews