five-days-of-stealing-from-west-bengal-came-to-jodhpur

पश्चिमी बंगाल से जोधपुर में आए चोरी करने पांच दिन की रैकी

  • ज्वैलरी की दुकान में चोरी का खुलासा
  • वारदात के बाद गेस्ट हाउस पहुंचे और कपड़े बदल कर बस से भागे
  • अजमेर की घुघराघाटी में बस को रुकवा कर पुलिस ने दो नकबजनों को पकड़ा
  • दोनों सगे साढू,
  • 1 किलो 91 ग्राम 31मिली ग्राम सोने के आभुषण व कटिंग माल बरामद

जोधपुर,शहर के घोड़ों का चौक स्थित सीता सदर मार्केट में ज्वैलरी की दुकान में सेंध लगाने की घटना का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए उसके दो आरोपियों को अजमेर तक पीछा कर पकड़ा। आरोपी सगे साढू हैं। चोरी की वारदात से पहले उन्होंने घटना स्थल का मुआयना किया था। मार्केट में लगी ज्यादातर दुकानों के शटरों पर दो-दो ताले लगे थे,मगर उन्होंने उसी दुकान को चुना जिस पर एक एक ताला लगा हुआ था। वारदात को अंजाम देने से पहले चाबी को भी चुराया था और चैनल गेट को खेालकर प्रवेश किया था। पुलिस उपायुक्त डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि घोड़ों का चौक में पुरूषोतम सोनी व नवरनत सोनी की दुकानों पर 29 मई की रात्रि में नकबजनी की घटना पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। चोरियां बड़ी होने पर पुलिस ने गंभीरता से लिया और तत्काल खुलासा करते हुए दो लोगों को पकडऩे में सफलता हासिल की है।

ये भी पढ़ें-नुक्कड़ नाटक से दिया रेलयात्रियों को पानी-बिजली बचाने का संदेश

मामले के अनुसार शंकर नगर सी पीपली चौराहा निवासी पुरूषोतम सोनी पुत्र देवीप्रसाद सोनी और गायत्री नगर भास्कर चौराहा रातानाडा निवासी नवरतन सोनी पुत्र सीताराम सोनी की तरफ से संयुक्त रिपोर्ट दी गई। उनकी श्रीराधे ज्वैलर्स सीता सदन मार्केट में है जिसमें मैं तथा मेरा छोटा भाई महेश सोनी 4-5 साल से सोने का जॉब वर्क दुकानदारों का कार्य करते हैं। 29 मई को करीब 9 से 9.30 के बीच दुकान से अपने घर चला गया,दुकान के अन्दर छोटा भाई कार्य कर रहा था। मंगलवार की सुबह यानी 30 मई की सुबह दुकान पर आए तो दुकान पर ताला लगाने वाला कुंठा टूटा हुआ था। ताला वैसे ही बंद लटक रहा था व शटर डाउन था। शटर उपर किया तो देखा कांच के दरवाजे की खिडक़ी टूटी हुई थी उसी खिडक़ी से दुकान के अन्दर गया तब चोरी का पता लगा।

यह माल हुआ चोरी

दुकान में रखी टेबल की दराज से चूड़ी पाटला,आड पटटी,चटाई,फाइन सोना, आड पनडियां,सोहन कंठी सहित अनुमानित वजन 1070 ग्राम का सोना नहीं मिला। इसकी दुकान के सामने नवरतन सोनी दुकान के भी शटर का ताला लगाने वाला कुंठा टूटा हुआ था। यहां भी दुकान से करीब 125 ग्राम सोने का कच्चा माल कंटिग किया हुआ दुकान में रखी टेबल की दराजों से गायब था।

ये भी पढ़ें- हिंदी पत्रकारिता दिवस पर संगोष्ठी में पत्रकार हुए सम्मानित

सीसीटीवी फुटेजों को देखा गया

पुलिस को सूचना मिलने पर वहां पहुंची और मार्केट में लगे कैमरे सीसीटीवी को चैंक किया। रात में करीब 3 बजकर 17 मिनट पर एक अज्ञात चोर मार्केट का मुख्य गेट का ताला खोलकर अन्दर आता हुआ दिखाई देने के साथ ही अपने पहने हुए कमीज से मुँह ढकता हुआ मार्केट में आता दिखा। किशन सोनी की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरा पर दिखाई दे रहा है वह उस कैमरे का मुँह ऊपर करता हुआ दिखाई दिया। बाद में उनकी दुकानों में सेंध लगाकर चला गया।

चोरी करने वाले शख्स गेस्ट हाउस में आकर रूके

डीसीपी पूर्व डॉ.अमृता दुहन ने बताया कि थानाधिकारी हनुमान सिंह के नेतृत्व में थाना सदर बाजार व अन्य थानों से टीमें गठित की गई। मौके पर एमओबी,डॉग स्क्वाड व एफएसएल टीमों को घटनास्थल पर बुला कर मौका मुआयना करवाया गया। संदिगधों के बारे में आरंभिक पड़ताल में मालूम हुआ कि राजदान मेंशन स्थित प्रिया गेस्ट हाउस में संदिग्ध आकर रुके थे। जिस पर उनकी तलाश आरंभ करवाई गई। इस पर उनके पुख्ता सबूत मिलने पर दोनों शक्स के टैक्सी द्वारा रोडवेज बस स्टैण्ड तक जाने के फुटेज मिले।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

टीम को अजमेर रवाना किया गया

सबूत मिलने और फुटेज से पुलिस की टीम एएसआई दलीपसिंह,कांस्टेबल गोपीचंद,रेवतराम के साथ अजमेर रवाना की गई। गठित टीम द्वारा अजमेर पहुंच कर पुलिस थाना दरगाह से हबीब खान हैड कांस्टेबल के साथ जिला अजमेर के हर सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी से प्राप्त कर दोनों संदिगधों को पकड़ा जा सका।

इन्हें किया गया गिरफ्तार 

थानाधिकारी हनुमान सिंह ने बताया कि पुलिस नकबजनी के आरोप में अब हुबली पश्चिमी बंगाल के जाहिरा होडाल दासपुर निवासी शेख फरहद अली पुत्र मोहम्मद शरीफ और पश्चिमी बंगाल के ही भस्तरा गांव गुराप निवासी इस्माइल मोडल पुत्र सफीउदीन मोडल को पकड़ा गया।

एक किलो से ज्यादा सोना बरामद 

पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 1 किलो 91 ग्राम 31 मिलीग्राम सोने के आभूषण व कटिंग माल बरामद किया। मुल्जिम शेख फरहाद अली से सोने का कच्चा व कंटिग माल कुल 134.37 ग्राम व एवं इस्माइल मोडंल से कुल 956.94 ग्राम सोने के आभूषण,फाइन सोना व कंटिग माल बरामद किया गया है।

ये भी पढ़ें- जोधपुर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नाथद्वारा में कुश्ती अकादमी और स्टेडियम बनेगा

दोनों साढू,वारदात से पहले की रैकी

आरोपी शेख फरहद अली और इस्माइल मोडल दोनों साढू हैं। जिन्होने जोधपुर शहर में चोरी की वारदात करने की योजना बनाकर कानपुर से रवाना होकर गाजियाबाद, दिल्ली होते हुए ट्रेन से 25 मई को सुबह करीबन 10 बजे जोधपुर रेल्वे स्टेशन पहुंचे। शेख फरहद अली ने घोड़ों का चौक में स्थित दुकानों में 25 से 29 मई तक कई बार रैकी की। 29 मई की रात्रि में वारदात को अजांम दिया गया।

गेस्ट हाउस पहुंंच कर बदले कपड़े 

आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद राजदान मेंशन स्थित प्रिया गेस्ट हाउस पहुंचे। जहां से दोनों मुल्जिमों ने कपड़े बदल कर बस से अजमेर पहुंचे। जहां से टीम द्वारा घुघराघाटी से बस में से दस्तयाब किया। शेख फरहद के खिलाफ पहले भी प्रकरण सामने आए हैं। वह 2 से 29 अप्रेल तक कानपुर जेल में बंद था,बाद में जमानत पर रिहा हुआ था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews