विज्ञान के हर क्षेत्र की उन्नति संबंधित अनुसंधान के अधीन है-कुलपति

  • आयुर्वेद विश्वविद्यालय में शोध पद्धति पर होगी राष्ट्रीय कार्यशाला
  • कुलपति ने किया शोध ‘मीमांसा- 2023’ के पोस्टर का विमोचन

जोधपुर,अनुसंधान एक सतत प्रक्रिया है। विज्ञान के हर क्षेत्र की उन्नति संबंधित अनुसंधान के अधीन है। बिना अनुसंधान के कोई भी विज्ञान ऊंचाइयों को प्राप्त नहीं कर सकता और बिना अनुसंधान के प्रमाण के इसे न तो वैज्ञानिक स्वीकार करते हैं और न ही जनता। यह बात डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्विद्यालय के कुलपति प्रो.प्रदीप कुमार प्रजापती मंगलवार को कही। वे शोध पद्धति पर राष्ट्रीय कार्यशाला के पोस्टर का विमोचन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अनुसंधान प्रत्येक क्षेत्र में निरंतर प्रक्रिया है लेकिन अनुसंधान के संचालन और प्रस्तुत करने के लिए एक अच्छी तरह से परिभाषित कदम और प्रारूप है। यदि नैतिकता और शोध के मानदंडों का पालन करते हुए कोई शोध किया गया हो, तो शोध के परिणामों को विश्व हृदय से स्वीकार करता है।

ये भी पढ़ें- एबीवीपी का विभिन्न मांगों को लेकर कुलपति को ज्ञापन

सीमा कविया ने बताया कि शोध पद्धति पर राष्ट्रीय कार्यशाला में देश-विदेश में ख्यातिनाम आयुर्वेद विषय-विशेषज्ञ प्रो.वैद्य बनवारी लाल गौड़ पूर्व-कुलपति,राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय,प्रो.अनिल कुमार अनुसंधान सलाहकार,अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान,दिल्ली एवं प्रो.हितेष व्यास प्रोफेसर आईटीआर ए, जामनगर व्याख्यान देंगें। जिनका आयुर्वेद विश्वविद्यालय के यूटयूब एवं फेसबुक पेज पर भी लाईव प्रसारण किया जायेगा। जिससे आयुर्वेद विश्वविद्यालय से जुडे़ समस्त आयुष महाविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र-छात्राऐं लाभ प्राप्त कर सकें।

प्रो. महेन्द्र कुमार शर्मा प्राचार्य/निदेशक पोस्ट ग्रेजुएट आयुर्वेद संस्थान ने बताया कि यह कार्यशाला निश्चित रूप से प्रत्येक शोधकर्ता और संकाय के मौजूदा ज्ञान को भी अद्यतन करने में सहायक होगी।
राष्ट्रीय कार्यशाला के आयोजन अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र चाहर ने बताया कि अनुसंधान से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं एवं स्वरूपों को प्रत्येक शोधार्थियों को सरल एवं व्यवस्थित ढंग से समझने के लिए यह कार्यशाला मौलिक सिद्धांत विभाग,आयुर्वेद स्नातकोत्तर संस्थान, डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय,जोधपुर द्वारा 29 मई से 31 मई तक आयुर्वेद विश्वविद्यालय के सुश्रुत सभागार में आयोजित की जायेगी। जिसमें सम्पूर्ण देश भर के छात्र-छात्राएं सहभागिता कर सकेंगें। कार्यक्रम संयोजक डॉ मोनिका वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉ दिनेश चंद्र शर्मा, डॉ हरीश कुमार सिंघल और मनीषा गोयल होंगे।

ये भी पढें- माई खदीजा इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग साइन्सेज में खेल सप्ताह सम्पन्न

पोस्टर विमोचन के इस अवसर पर द्रव्यगुण विभागाध्यक्ष प्रो.चंदन सिंह, पंचकर्म विभागाध्यक्ष डॉ.ज्ञान प्रकाश शर्मा,सीएचआरडी के निदेशक डॉ. राकेश कुमार शर्मा,डॉ.मनोज अदालखा,डॉ.चन्द्रभान शर्मा,डॉ.संजय श्रीवास्तव,डॉ. हेमंत कुमार और स्नातकोत्तर विद्वान उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews