नशामुक्ति केन्द्र में डॉक्टरों ने की जाँच

जोधपुर, पंचायत समिति क्षेत्र के गांव हरढाणी में जिला प्रशासन,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा मदर वर्ल्ड फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित

Doctors investigate de-addiction center.jpg

आवासीय नशा मुक्ति शिविर में डॉक्टर्स ने लोगों को दी गई दवाइयों के बारे में जानकारी प्राप्त कर आज और दवाएं दी। अधिकतर शिविरार्थियों ने बताया की दवा लेने के बाद में उन्हें राहत महसूस होने लगी है।चिकित्सको की टीम ने आज दूसरे दौर के बाद यह बताया की कुछ अफिम एवं डोडा लेने वालों को बहुत धीरे-धीरे अफ़ीम व डोडा की मात्रा कम करवाई जायेगी, क्योंकि कुछ अफ़ीम लेने वाले ऐसे लोग हैं, जो गत 30 से 45, वर्षो से अफ़ीम का सेवन कर रहे हैं। इसलिए उन्हें दवा 15, दिन के आवासीय शिविर के बाद भी तीन महीने तक देनी होगी जिसकी व्यवस्था मदर वर्ल्ड फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा करवाई जायेगी। आज शिविर का संचालन डॉ धीरेन्द्र नारद के साथ डॉ किरण शारदा तथा डॉ प्रतीक चौहान ने किया इस मौके पर सरपंच जगदीश राम,उप सरपंच हापू राम,वार्ड पंच नेमीचंद, निंबाराम, सज्जन कंवर गोर्धनराम बजरंग शर्मा,राणा राम शर्मा, भैरा राम पंवार तथा संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गुर्जर भी उपस्थित थे।

Similar Posts