overwhelmed-by-the-benefits-of-eight-schemes-ishara-ram-said-that-the-government-is-squandering-boons

आठ योजनाओं का लाभ पाकर अभिभूत हुए ईशरा राम ने कहा वरदान लुटा रही है सरकार

  • महंगाई राहत कैंप
  • ‘सफलता की कहानी-लाभार्थी की जुबानी’

– आकांक्षा पालावत
(पीआरओ,जोधपुर)

जोधपुर,इस राहत का कोई मुकाबला नहीं। वास्तव में सरकार की ओर से आमजन को दी जा रही यह राहत न केवल महंगाई से बल्कि दैनिक जिन्दगी की कई मुश्किलों से राहत पहुंचाकर पारिवारिक सुख-शान्ति को सम्बल देकर आनन्द का अहसास करा रही है। जोधपुर जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों संचालित ये शिविर जन-जन को राहत प्रदान कर खुशियां प्रदान कर रहे हैं। इन शिविरों में राहत पाकर जरूरतमन्द ग्रामीण अपने आपको खुशनसीब मान रहे हैं। ग्रामीण अंचलों में होने वाले ये शिविर ग्रामीणों में इन दिनों चरम लोकप्रियता पर हैं। ग्रामीणों के लिए ये शिविर अपने इलाकों में राहत के उत्सव के रूप में पहचान कायम करते जा रहे हैं। रोजाना बड़ी संख्या में लाभान्वित हो रहे ग्रामीणों में हरिओम नगर के रहने वाले 68 वर्षीय ईशरा राम भी हैं जिन्हें चामू पंचायत समिति अन्तर्गत बन्नो का बास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित महंगाई राहत शिविर में एक साथ 8 योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

ये भी पढ़ें- नगर निगम दक्षिण के उपकार्यालय की छत पर मिला महिला का शव

इनमें मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना,मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना,मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना-घरेलू, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना एवं इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना शामिल है।

इतने सारे लाभों को एक साथ पाकर ईशरा राम अभिभूत हो उठे और सरकार के शिविर की तारीफ करते हुए दिल से कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि ईश्वर की तरह राहत का वरदान लुटा कर लोगों की जिन्दगी को खुशहाल बना रही है सरकार।
ईशरा राम ने प्राप्त लाभों के लिए शिविर प्रभारी मधुलिका सींवर, विकास अधिकारी शेषमल सुथार,उप तहसीलदार देवाराम चौधरी और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह कुम्पावत आदि तमाम अधिकारियों का आभार जताया।

ये भी पढ़ें- महंगाई राहत शिविर में गैरहाजिर रहने पर अधिकारी को नोटिस जारी

सत्तर पार बुजुर्ग 9 लाभ पाकर हुआ भावविभोर

73 वसन्त देख चुके कानाराम/भैराराम जिले की तिंवरी पंचायत समिति अन्तर्गत उम्मेदनगर में आयोजित महंगाई राहत शिविर में 9 विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ पाकर आनंदित हो उठे। उम्मेदनगर स्थित अलख सागर वेश निवासी काना राम को जिन योजनाओं में लाभ प्रदान किया गया, इनमें इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना,मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना,मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना-घरेलू, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना-कृषि, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना शामिल है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

इतने सारे लाभों को पाकर अभिभूत कानाराम कहते हैं कि उन्होंने अपनी पूरी जिन्दगी में अब तक ऐसा कोई शिविर नहीं देखा जिसमें सरकार अपनी ओर से गांव-गांव पहुंचकर आम ग्रामीणों को राहत प्रदान करने के लिए महंगाई राहत शिविर लगाकर एक साथ कई-कई योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। वह कहते हैं कि इतने दशकों में उन्होंने ऐसा कोई सरकारी शिविर नहीं देखा जो जरूरतमन्दों की जिन्दगी में रोशनी बाँट रहा है। कानाराम ने शिविर में प्राप्त लाभों के लिए शिविर प्रभारी प्रमोद सिरवी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा संचालित शिविर ग्रामीणों की जिन्दगी को आसान बना रहे हैं।

सरकारी मदद से मिल रहा जीने का सहारा

आर्थिक तंगी के चलते घर खर्च चलाना कठिन हो गया था। ऐसे में रोजाना की जिन्दगी में ढेरों दिक्कतों का सामना करना आम बात हो गई थी। महंगाई राहत कैंप लगाने की जानकारी पाकर आस जगी कि राहत मिलेगी और घर-परिवार का संचालन आसान होगा। और वाकई वही हुआ जो सोचा था। शिविर में आने के बाद सरकारी योजनाओं का लाभ मिला और जिन्दगी को सहारा मिला। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंप आमजन के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का काम कर रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग इन कैम्पों में पहुंचकर योजनाओं में अपनी पात्रता के अनुसार लाभ उठा रहे हैं और राज की योजनाओं का तोहफा पाकर खुशी-खुशी घर लौट रहे हैं। यह सरकार जन-जन को खुशियां बांटने वाली लोकप्रिय सरकार है।

ये भी पढ़ें- तुम्हें गवारा नहीं था मेरा यूं बिखर जाना…प्रमोद वैष्णव

यह कहना है साठ वर्षीय ग्रामीण लखमाराम का। देचू तहसील अन्तर्गत विरमदेवगढ़ में आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर में लखमाराम को 8 विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। इसमें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना-घरेलु,इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना,मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना,मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना,मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना शामिल है।
शिविर प्रभारी,उपखण्ड अधिकारी जवाहर राम चौधरी से इन योजनाओं से संबंधित गारंटी कार्ड प्राप्त कर लखमाराम खुश हो उठा।

98 वर्षीया मथुरा देवी के घर पहुंचकर किया पेंशन का सत्यापन

संवेदनशील,जवाबदेह और पारदर्शी सुशासन का अनूठा और अनुकरणीय जीवन्त उदाहरण मंगलवार को जोधपुर जिले में देखने को मिला,जब प्रशासन ने नियति के अभिशाप से पीड़ित वृद्धा के घर पहुंच कर उसे लाभान्वित किया। जोधपुर जिले के बालेसर दुर्गावता गांव की 98 वर्षीय मथुरा देवी न केवल वयोवृद्ध अवस्था में दिन काट रही हैं बल्कि नेत्रहीन, बधिर,निःसंतान होने के साथ ही पति एवं परिवार से भी वंचित रहकर एकल नारी के रूप में किसी दूर के रिश्तेदार पर आश्रित होकर अपना बुढ़ापा काट रही हैं।

मथुरा देवी की पेंशन सत्यापन के अभाव में बंद हो गई थी। सत्यापन के लिए वृद्धावस्था एवं विकलांगता की वजह से वह कैंप तक आने में सक्षम नहीं थी। ऐसे में सत्यापन के लिए विकलांग एवं नेत्रहीन वृद्धा को घर से लाकर सत्यापन की कार्यवाही करना तक मुश्किल था। महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत बालेसर दुर्गावता गांव में शिविर लगा। शिविर प्रभारी मनोज खेमादा के ध्यान में जब यह बात आयी तो उन्होंने पालिका के अधिशासी अधिकारी सोमप्रकाश मिश्रा को निर्देश दिए जिस पर पहल करते हुए उन्होंने मथुरा देवी के घर पहुंचकर सत्यापन का रास्ता अपनाया।इस पर नगर पालिका के तकनीकी सहायक राजेश चौधरी, पार्षद वीरम शर्मा एवं कंम्प्यूटर ऑपरेटर राहुल प्रजापत ने विकलांग नेत्रहीन वृद्धा के घर पहुंचकर महिला की पेंशन को सत्यापित किया।अधिशासी अधिकारी सोमप्रकाश मिश्रा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप जनकल्याण के अनुष्ठान में जुटे इन कैंपों के संचालक, प्रभारी तथा सभी कार्मिक पूरे मनोयोग के साथ घर-आँगन तक राहत पहुंचा रहे हैंं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews