भाविप मुख्य शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह सम्पन्न
जोधपुर,भारत विकास परिषद मुख्य शाखा की साधारण सभा व दायित्व ग्रहण समारोह माहेश्वरी भवन कमला नेहरू नगर जोधपुर में सम्पन्न हुआ। सभा में परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष रामा किशन भूतड़ा,प्रांतीय महा सचिव प्रदीप राठी मुख्य अतिथि अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा,शाखा अध्यक्ष अर्चना बिड़ला सचिव सुरेश चंद्र भूतड़ा कोषाध्यक्ष अजय माथुर मंच पर उपस्थित थे। मुख्य अतिथि संदीप काबरा ने अपने उद्बोधन में भारत विकास परिषद द्वारा सेवा के कार्यों की सराहना की और परिषद को भविष्य में इसी प्रकार से सेवा संस्कार और समर्पण की भावना से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने भारत विकास परिषद मुख्य शाखा को प्रांत की श्रेष्ठ शाखा रहने की बधाई दी।

यह भी पढ़ें- रेलवे स्टेशनों पर ‘मन की बात’ का हुआ सीधा प्रसारण
शाखा अध्यक्ष अर्चना बिड़ला ने सभी का स्वागत करते हुए भारत विकास परिषद के कार्यों की जानकारी तथा भविष्य में किए जाने वाले कार्य की जानकारी दी। उन्होंने सभी सदस्य से कहा कि शाखा को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। प्रांतीय अध्यक्ष उपाध्यक्ष रामा किशनपुरा भूतड़ा व प्रांतीय महासचिव प्रदीप राठी ने सत्र 2023- 24 के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्य प्रकल्प संयोजक को दायित्व ग्रहण कराया।सचिव सुरेश चंद्र भूतड़ा ने गत साधारण सभा के मिनट्स पढ़कर सुनाए तथा सदन से उनका अनुमोदन कराया। इस वर्ष बैंक खाता ऑडिटर नियुक्ति करने के लिए सदन से सहमति ली। वर्ष 2023-24 के लिए सेवा,संस्कार, संपर्क, सहयोग और समर्पण भाव से समाज और पर्यावरण सम्बंधित कार्यो के लक्ष्य तथा कार्य योजना पर सार्थक चर्चा की गई। कोषाध्यक्ष अजय माथुर ने वार्षिक लेखा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसका सदन ने अनुमोदन किया। परिषद में इस वर्ष बने 25 नए सदस्य को जीवनसाथी सहित अध्यक्ष अर्चना बिरला ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम के पश्चात पक्षियों के दाना पानी के लिए 100 परिण्डे वितरित किए गए।
इसे भी देखें- भाविप मारवाड़ शाखा की साधारण सभा सम्पन्न
बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष आरके भूतड़ा ने जोधपुर मुख्य शाखा की वर्ष 2022-23 वर्ष में किये गए सेवा संस्कार कार्यो का प्रान्त द्वारा किये गए मूल्यांकन के आधार पर मुख्य शाखा को प्रान्त की श्रेष्ठ शाखा घोषित किया गया। शाखा उपाध्यक्ष किशन दास बिड़ला ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। प्रांतीय महाचिव प्रदीप राठी ने सभा को सम्बोधित कर परिषद का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र निर्माण हेतु सभी सदस्यों से समर्पित भाव से सेवा संस्कार कार्यो में तनमनधन से सहयोग का आग्रह किया। भारत विकास संस्थान के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरि माहेश्वरी,सचिव डॉ प्रभात माथुर और कोषाध्यक्ष पुखराज फोफलिया को अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया गया। वरिष्ठ सदस्य व संरक्षक डॉ आरएम सिंघवी ने 11हजार तथा श्याम केला ने 5 हजार रुपए परिंडा वितरण तथा नरसिंह शाह के विवाह की वर्षगांठ के उपलक्ष में 5 हजार रुपए का सहयोग देने की घोषणा की। शाखा सदस्य महेंद्र मालपानी ने एक ट्रेडमिल मशीन संस्थान को देने की घोषणा की। सचिव ने सभी दानदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। शाखा संरक्षक प्रो डीएल माथुर,देव किशन डागा,डॉ ऐसीएच माथुर,प्रो वीडी दवे, लोकेश मित्तल सहित कई वरिष्ठ सदस्य और अन्य शाखाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में दिनेश शर्मा और ओपी बूब सहित शाखा सदस्यों ने पूर्ण सहयोग देकर आयोजन की व्यवस्था में सहयोग कर संपन्न कराया। लैब संयोजक जुगल किशोर व्यास के सेवानिवृत्त पर सम्मान किया। सचिव डॉ प्रभात माथुर ने संस्था संस्थान परिक्रमा की जानकारी दी व सदस्यों से तनमनधन से सेवा और संस्कार कार्य में सहयोग की अपील की। सुरेश चंद भूतड़ा ने आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
एप यहां से डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
