दक्षिण अफ्रीकी देश टोगो रिपब्लिक के 40 जवानों की 3 माह की कमांडो ट्रेनिंग पूरी

जोधपुर, दक्षिण अफ्रीकी देश टोगो रिपब्लिक के 40 जवानों की 3 माह की कमांडो ट्रेनिंग पूरी हुई। इस के उपलक्ष में शनिवार को समापन समारोह हुआ जिसमें इन कमांडो ने कमांडो ट्रेनिंग की विभिन्न कलाओं और विधाओं का जीवंत प्रदर्शन किया। यहां से यह कमांडो अपने देश के वीवीआईपी की सुरक्षा करेंगे। इन ए रिटायर्ड मेजर जनरल दलबीर सिंह के नेतृत्व में 12 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया। समापन समारोह में कमांडो ने मार्च पास्ट भी किया इसके अलावा रेस्क्यू ऑपरेशन को भी अंजाम दिया। टोगो के 40 पुलिसकर्मियों की 11 जनवरी से आरपीटीसी परिसर में कमांडो ट्रेनिंग शुरू हुई थी।

ये भी पढ़ें-कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा का जनाक्रोश 17 को

इस ट्रेनिंग के दौरान इन्हें वीआईपी सुरक्षा में कारकेट, पब्लिक मीटिंग, ऑल फुट मूवमेंट, हाउस प्रोटेक्शन, कमांडो टैक्टिक्स, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट,आईईडी एक्सप्लोसिव, मेडिकल फर्स्ट एड के साथ ही होस्टेज रेस्क्यू मिशन की भी ट्रेनिंग दी गई।टोगो पुलिस चीफ डीजीपी यूवी ओकोपोल ने ट्रेनिंग पूरी होने पर खुशी जताई। उन्होंने आरपीटीसी का आभार भी जताया।

अनुशासित तरीके से यहां पर ट्रेनिंग प्राप्त की

आरपीटीसी के प्रिंसिपल हरेंद्र कुमार महावर ने बताया कि इन कमांडो ने बेहतर ढंग से अपनी ट्रेनिंग पूरी की और अनुशासित तरीके से यहां पर ट्रेनिंग प्राप्त की। अब यहां से यह कमांडो अपने देश के वीवीआईपी और राष्ट्रपति की सुरक्षा करेंगे। यह भी खुशी की बात है कि पूरे देश में से इन्होंने इस ट्रेनिंग के लिए जोधपुर की आरपीटीसी को चुना।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews