Doordrishti News Logo

जोधपुर-मारवाड़ जक्शन के बीच इलेक्ट्रिक रेलवे लाइन के तार चोरी

बड़ा खुलासा

  • 32 लाख के वायर चोरी
  • 12 ट्रेनें जहां थी वहीं खड़ी रह गई
  • चार नकबजनों सहित पांच गिरफ्तार

जोधपुर, रेलवे सुरक्षा बल ने चोरों की बड़ी गैंग का खुलासा करते हुए पांच लोगों को पकड़ा है। इसमें चार नकबजन हैं। दरअसल जोधपुर- मारवाड़ जक्शन के बीच इलेक्ट्रिक रेलवे लाइन के तार चोरी हो गए। चोरों ने 25 हजार किलोवाट की बिजली सप्लाई के बीच शातिर अंदाज से तार काटे। इससे इस रूट पर चल रही 12 ट्रेनें जहां थी वहीं खड़ी रह गईं।

वारदात पाली के बोमादड़ा की है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएएफ) ने रविवार को इस मामले का खुलासा करते हुए चार चोरों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। गिरोह ने 32 लाख रुपए का वायर चोरी किया था।
आरपीएफ भगत की कोठी के प्रभारी सुभाष विश्नोई ने बताया कि हरखाराम निवासी रावतसर बाड़मेर,रमजान उर्फ साहिल निवासी राम रहीम मोहल्ला पाली,परमात्मा चौहान गाजीपुर उत्तर प्रदेश,फारुख खान निवासी केशव नगर पाली को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। चोरों से वायर खरीदने वाले कबाड़ी मुकेश निवासी पाली को भी पकड़ लिया है।

ये भी पढें- पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं की सर्किट हाउस में हुई सुनवाई

25 हजार किलोवाट इलेक्ट्रिक रेलवे लाइन से वायर चुराया

उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों ने 7 अप्रैल की देर रात 2 से 2.30 बजे के बीच पाली से बोमादड़ा के बीच 25 हजार किलोवाट इलेक्ट्रिक रेलवे लाइन से वायर चुराया था। आरोपियों ने चोरी के बाद वायर 2 अलग-अलग जगह जंगल में छुपा दिया।

जंगल की झाडिय़ों में छुपाए तार, कुछ कबाड़ी को बेचा 

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुराग मीणा और सहायक सुरक्षा आयुक्त घनश्याम मीणा के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। विश्नोई ने बताया कि वायर काटने के बाद आरोपियों ने इसे नजदीकी जंगल में झाडिय़ों के पास छुपा दिया। कुछ हिस्सा कबाड़ी को बेचने ले गए। घटना के बाद टीम ने जंगल में सर्च अभियान शुरू किया।

ये भी पढ़ें- दुष्कर्म पीडि़ता की जोधपुर में मौत, एमजीएच पर धरना

आरपीएफ के जवान ने जाल बिछाकर पकड़ा 

एक जगह पर वायर छुपाया हुआ नजर आया। इसके बाद टीम ने चोरों को पकडऩे की रणनीति बनाई। चोरी के बाद गिरोह वापस तार लेने के लिए जरूर आता, इसके लिए पहले से आरपीएफ के पुलिसकर्मी आसपास छुप गए। शनिवार शाम गिरोह के लोग जंगल में वायर लेने पहुंचे। मोटर साइकिल पर वायर रख कर जब वे निकलने लगे तो टीम ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें भगत की कोठी स्थित आरपीएफ थाने लाया गया।

ऑनलाइन यू-ट्यूब पर सीखा तार काटना

गिरोह को गिरफ्तार करने के बाद जब इनके मोबाइल की जांच की तो उसमें यूट्यूब सर्च हिस्ट्री में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं। गिरोह ने चोरी से पहले यू-ट्यूब पर सर्च किया था कि इलेक्ट्रिक लाइन से वायर कैसे काटा जाता है। इलेक्ट्रिक कटर को कैसे काम में लें। इस लाइन में कितना करंट होता है। करंट से कैसे बचें। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वायर की कितनी कीमत है। इसे कहां पर बेचा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- मां उष्ट्रवाहिनी रात्रिकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन समिति की बैठक

कुछ इस तरह से किया जुगाड़ वायर काटने के लिए 

चोरी करने के लिए लगभग 35 फीट लंबे लकड़ी के बांस पर स्टोन कटर बांधा। कटर पर बैटरी लगाई। कटर के स्विच को तार से जोडक़र नीचे तक लाए। कटर को ऑन कर तार काट दिए। विश्नोई ने बताया कि कॉपर के ये हैवी वायर कीमती थे। वायर का कुल वजन 550 किलो था। चोरों ने 15 से 16 मीटर वायर कबाड़ी को बेचा था।

पुलिस से बचने के लिए देखा था राशिफल

क्राइम ब्रांच इंचार्ज कंवरलाल विश्नोई ने बताया कि गिरोह ने चोरी करने से पहले यू-ट्यूब पर ही अपनी राशि भी देखी थी। चोरों ने सर्च किया-क्या आज चोरी करने के लिए सही दिन है। किस दिशा में चोरी करने से पुलिस पकड़ नहीं पाएगी। इसके अलावा यह भी सर्च किया-किस नाम राशि का साथी साथ होगा तो वह चोरी करने में सफल हो पाएंगे।

600 रुपए किलो बिकता है वायर

रेलवे की इलेक्ट्रिक लाइन में यूज होने वाला वायर कॉपर (तांबे) का बना होता है। इस कारण इसकी अच्छी कीमत होती है। चोरी करने के बाद चोर इसे आसानी से 600 किलो तक कबाड़ी को बेच देते हैं। बाद में इसे कबाड़ी 800 से 900 किलो तक बेचता है।

डीजल इंजन से चली ट्रेन, संचालन एकाएक हुआ ठप

7 अप्रैल को रात 2.30 बजे जब चोरों ने वायर को काटा तो ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। ढाई घंटे तक एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहीं। जोधपुर से अहमदाबाद पुणे रूट की ट्रेनों को डीजल इंजन लगाकर रवाना किया। बाद में रेलवे के टेक्नीशियन ने इन वायर को सही किया। इसके बाद यहां पर ट्रेन संचालन सुचारु हो सका। 8 फरवरी को जोधपुर से मारवाड़ जंक्शन रेल खंड पर पहली इलेक्ट्रॉनिक इंजन के साथ सूर्यनगरी एक्सप्रेस को रवाना किया गया था।

इन्हें किया गया गिरफ्तार

आरपीएफ ने अब पाली कोतवाली के हरखाराम जाट,रमजान उर्फ साहिल, फारूख,परमात्मा चौहान एवं कबाड़ी मुकेश खटिक को गिरफ्तार किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

November 20, 2025

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025