फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर,शहर की महामंदिर पुलिस ने धोखाधड़ी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार करने वाले एक दंपती और उनके पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी ने बताया कि 13 नवंबर 22 को रामनगर बड़ले के पास खींवसर कोठी निवासी राधेश्याम मूंदड़ा पुत्र बालकिशन की तरफ से केस दर्ज करवाया गया था।
यह भी देखें-ट्रेलर ने ली सात बहनों के इकलौते भाई की जान
रिपोर्ट में बताया कि उनके बेटे की शादी 19 नवंबर 21 को अर्जना राठी पुत्री पुरूषोत्तम राठी के संग हुई थी। पति पत्नी में विवाद होने पर उनके खिलाफ दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज करवाया गया था। इस दौरान पुरूषोत्तम राठी द्वारा एक झूठा दस्तावेज तैयार करवा कर दिया गया कि उन्होंने सोजती गेट स्थित उनकी जायदाद पायल गारमेंट एवं 350 ग्राम सोना दिया गया है। जबकि ऐसा कुछ नहीं था और झूठे दस्तावेज तैयार करवाए गए। थानाधिकारी सोलंकी ने बताया कि मामले की जांच आरंभ करते हुए अब धोखाधड़ी के आरोप में रातानाडा निवासी पुरूषोत्तम राठी पुत्र रामनिवास, उसके पिता रामनिवास एवं लक्ष्मी पत्नी रामनिवास को पकड़ा गया है। पुलिस की जांच टीम में एसआई कैलाश पंचारिया, हैड कांस्टेबल गणपत सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र, कैलाश, रघुवीर एवं महिला कांस्टेबल सुरता को लगाया गया था।
यहां क्लिक कीजिए और एप्लिकेशन इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews