राज्यपाल कलराज मिश्र ने किए आई माता मन्दिर में दर्शन

प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की

जोधपुर, राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को जोधपुर जिले के बिलाड़ा में सुप्रसिद्ध आई माता मन्दिर में दर्शन किए और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान मन्दिर के दीवान माधोसिंह ने उन्हें आई माता के प्रति श्रद्धा और आस्था भरे इतिहास, धार्मिक परम्पराओं तथा मन्दिर परिसर में प्रदर्शित झांकियों,लीलाओं तथा छायाचित्रों,भक्ति साहित्य आदि के बारे में अवगत कराया।

ये भी पढ़ें- सेवा भावना से समाज एवं राष्ट्र को लाभान्वित करें-राज्यपाल

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews