जीप ने बाइक सवारों को लिया चपेट में,एक की मौत,दूसरा घायल

जोधपुर,शहर के निकट तिंवरी रोड स्थित भोमियाजी थान के सामने गुरुवार की सुबह एक जीप चालक ने अपने से सामने आ रही बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका एमडीएम अस्पताल में उपचार जारी है। मथानिया पुलिस ने बताया कि पशु अस्पताल के पास तिंवरी निवासी हाजी पुत्र वजीर खां ने रिपोर्ट दी।

ये भी पढ़ें- बजरी से भरा डंपर चुराकर ले जाने वाला मालिक डंपर सहित गिरफ्तार

इसमें बताया कि उसका भतीजा 20 साल का सदाम पुत्र दाउ खां और अन्य रिश्तेदार सोहेल पुत्र इकबाल खां अपनी बाइक से तिंवरी होते हुए बड़ा गांव की तरफ जा रहे थे। जब यह लोग तिंवरी भोमियाजी थान के समीप पहुंचे तो सामने से आ रही जीप-ट्राली ने चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उन्हें मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया। जहां सदाम खां की मौत हो गई। जबकि सोहेल गंभीर रूप से घायल है और उपचार जारी है। मथानिया पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। अग्रिम जांच की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews