Doordrishti News Logo

लडक़ी छेड़छाड़ प्रकरण में एक पक्ष ने कराया केस दर्ज, आरोपियों की तलाश

जोधपुर,शहर के उदयमंदिर पुलिस थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात को राइकाबाग हरिजन बस्ती के निकट लडक़ी छेड़छाड़ के बाद दो गुटों के लोगों में हुए झगड़े में तीन लोग घायल हुए थे। आज वहां शांति बनी रही और पुलिस बल भी तैनात रहा। पुलिस ने अब एक पक्ष की तरफ से केस दर्ज किया है। दूसरे पक्ष की तरफ से केस दर्ज करवाने की कार्रवाई जारी थी। आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं मगर उन्हें नामजद कर लिया गया है।

यह भी देखें-पूजा के लिए आई युवती पानी में गिरने से डूबी बचाने के लिए परिचित कूदा वह भी डूबा

उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि घटना में एक पक्ष राइकाबाग होटल के नजदीक रहने वाले असलम पुत्र बुंदू खां की तरफ से केस दर्ज करवाया। जिसमें विपिन,हैप्पी आदि के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया गया। पुलिस ने बताया कि दूसरे पक्ष की तरफ से अभी रिपोर्ट नहीं दी गई है। उनके तरफ से रिपोर्ट आने पर आगे कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। शुक्रवार की रात लडक़ी छेड़छाड़ एवं अभद्र व्यवहार को लेकर दो गुट के लोगों के बीच तनातनी के बाद झगड़ा हुआ था। जिसमें चाकू के वार से असलम की आंख के पास में चोट लगी और दो अन्य घायल हुए थे। सभी को बाद में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews