रेलवे और डाक विभाग की ज्वाइंट पार्सल प्रोडक्ट कार्गो सर्विस प्रारंभ
- जोधपुर से पहली बुकिंग सूर्यनगरी एक्सप्रेस में
- डीआरएम ने फीता काटकर किया उद्घाटन
जोधपुर,केंद्र सरकार की गति शक्ति योजना के तहत भारतीय रेलवे व डाक विभाग की ज्वाइंट पार्सल प्रोडक्ट योजना जेपीपी के तहत कार्गो सर्विस का उद्घाटन डीआरएम गीतिका पांडेय ने गुरुवार को यहां जोधपुर रेलवे स्टेशन पर किया। योजना के प्रारंभ में सूर्यनगरी एक्सप्रेस से मेडिकल सर्जिकल संबंधित पार्सल बांद्रा टर्मिनस के लिए रवाना हुए।
मुख्य रेलवे स्टेशन पर डाक विभाग के पोस्ट मास्टर जनरल सचिन किशोर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में डीआरएम ने ट्रेन नंबर 12479, जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्यनगरी एक्सप्रेस सुपरफास्ट के लगेज वाहन की पूजा करने के बाद फीता काटकर ज्वाइंट पार्सल प्रॉडक्ट योजना का श्रीगणेश किया।
ये भी पढ़ें- नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य से ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित व रीशड्यूल रहेगा
इस अवसर पर पांडेय ने बताया कि कार्गो सर्विस के तहत पहला पार्सल बांद्रा टर्मिनस भेजा गया है जिसमें सर्जिकल से जुड़ा अठारह सौ किलो वजनी सामान भेजा गया है जिससे रेलवे को 15 हजार 610 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। डीआरएम ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा इस परियोजना हेतु नई पार्सल दरें निर्धारित की गई हैं तथा इस आधार पर डाक विभाग द्वारा माल पार्सल में बुक करवाया जाएगा।
पोस्ट मास्टर जनरल सचिन किशोर ने बताया कि नई स्कीम के तहत भारतीय डाक विभाग द्वारा व्यापारी से संपर्क कर सीधा उनके गोदाम से माल लेकर रेलवे के पार्सल कार्यालय से बुक करवाकर नियत स्थान जैसे कि उनका गोदाम हो या उनके घर पर माल की सुपुर्दगी करवाई जाएगी। इस स्कीम का लाभ व्यापारी वर्ग को मिलेगा।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा,मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा,प्रवर डाक अधीक्षक हनीफ खान,सहायक निदेशक(डाक सेवाएं) तरुण शर्मा,रेल डाक जोधपुर मंडल अधीक्षक राजेंद्र सिंह भाटी सहित अनेक नागरिक व अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें- हिसार-कोयम्बटूर ट्रेन का मार्ग परिवर्तित रहेगा
पार्सल बुक करते समय इन बातों का रखें ख्याल
-पार्सल बुक करने के लिए अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पार्सल सुपरवाइजर से संपर्क कर सकते हैं। या रेलवे के वेबसाइट पर जा कर बुक कर सकते हैं।
-पार्सल बुकिंग करते समय रेलवे रेसिप्ट उपभोक्ता को दिया जाता है। जिसके तहत वह अपने पार्सल के करंट स्टेटस व ट्रैक कर सकते हैं।
-पोस्टमैन पार्सल को एक सीमित समय के अंदर ही कलेक्ट करेंगे।
-अगर इस दौरान उपभोक्ता ने देरी की तो उन्हें वार्फेज चार्ज देने होंगे।
– निर्धारित ट्रेन से 4 घंटे पहले तक पार्सल बुक किया जा सकता है।
-इस वेबसाइट पर जा कर पार्सल बुक कर सकते हैं, parcel.indianrail.gov.in
ये भी पढ़ें- राइकाबाग-पीपाड़ रोड के बीच 120 की गति से स्पीड ट्रायल सफल
क्या है जॉइंट पार्सल प्रोडक्ट योजना
इस योजना के माध्यम से पार्सल को घर से ले जाया जाएगा और जिस शहर में पहुंचाना है वहां तक डिलीवरी हो जाएगी। रेलवे पार्सल के माध्यम से सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजता है,लेकिन इस योजना के अंतर्गत रेलवे डाक विभाग के माध्यम से पार्सल को घर से उठाएगा और जिस शहर में जिस व्यक्ति के पास पहुंचाना है तो उसे डाक विभाग का कर्मचारी ही पहुंचाएगा। यानी पार्सल रेलवे पार्सल ऑफिस में लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews