Doordrishti News Logo

बाबा रामदेव का जम्मा-जागरण व प्रसादी 22-23 को

जोधपुर,जायलवाल (जांगिड़) कुटुंब (जोधपुर व सबलपुर निवासी) की ओर से अपने पैतृक गांव सबलपुर में माघ सुदी बीज के उपलक्ष्य में 22 व 23 जनवरी को दो.दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर युवक की पिटाई का वीडियो वायरल

आयोजनकर्ताओं ने बताया कि सबलपुर में अपने पूर्वजों द्वारा कई वर्षो पूर्व रामदेवरा से लाए गए लोकदेवता बाबा रामदेव के श्रीचरण (पगलियां) गत वर्ष स्थापित किए और सभी के दर्शनार्थ मंदिर व चबुतरा बनवाया गया, जिसकी प्रथम वर्षगाठ पर दो दिवसीय धार्मिक आयोजन के अंतर्गत 22 जनवरी को रात्रि में बाबा रामदेव का जम्मा और जागरण तथा 23 जनवरी को प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: