कृषि क्षेत्र में मददगार सिद्ध हो रहा ड्रोन का प्रयोग

किसानों के लिए समय,श्रम एवं व्यय की होगी बचत

जोधपुर,खेती-बाड़ी को और अधिक आसान एवं बहुपयोगी बनाने की दृष्टि से ड्रोन का प्रयोग अब किसानों के लिए मददगार साबित हो रहा है।कृषि उद्यानिकी फसलों में विभिन्न प्रकार के कीटनाशक,ऊर्वरक का पर्णीय छिड़काव,पोषक तत्व छिड़काव और ख़ासतौर से कीट-रोग होने पर तुरंत व्यापक पैमाने में पसरे हुए कृषि क्षेत्र में ड्रोन की मदद से छिड़काव करने का लाभ होगा।

ड्रोन प्रदर्शन के लिए तीन दिन का अभियान

संयुक्त निदेशक (कृषि विस्तार) ब्रजकिशोर द्विवेदी ने बताया कि कृषि क्षेत्र में ड्रोन के प्रयोग को लेकर कृषि विभाग की उच्चाधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा इस तरह के प्रदर्शन के आयोजन को लेकर प्रदेश में बुधवार से तीन दिवसीय अभियान आरंभ किया गया है जो 20 जनवरी तक चलेगा।

ये भी पढ़ें- सोलर प्लांट लगाने के नाम पर करोड़ों की ठगी का आरोपी फिर गिरफ्तार

बोरूंदा में ड्रोन प्रदर्शन

इस अभियान के अन्तर्गत बुधवार को जोधपुर जिले की पीपाड़ शहर पंचायत समिति के बोरूंदा गांव में कृषि खेत पर ड्रोन की मदद से खेत में विभिन्न प्रकार के खेती योग्य छिड़काव का व्यवहारिक प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में नेनो यूरिया का छिड़काव किया गया।

किसानों को बताए फायदे

इस दौरान किसानों को बताया गया कि आधुनिक खेती में आधुनिक संसाधनों के उपयोग के साथ हर ड्रोन का खेती में उपयोग करने से किसानों को बेहतर लाभ होगा। ड्रोन के उपयोग से खेती में श्रम, समय एवं व्यय की बचत का लाभ होगा। किसानों ने ड्रोन के प्रयोग को उत्साह से देखा तथा इसके लाभों से परिचित हुए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews