Remembered former Prime Minister Shastri on his death anniversary

पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को किया याद

शहर जिला कांग्रेस ने की पुष्पांजलि अर्पित

जोधपुर,शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सोजती गेट स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित कर शास्त्री को याद किया गया।

सर्वप्रथम जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी दक्षिण के अध्यक्ष नरेश चंद्र जोशी ने शास्त्री की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धापूर्वक जयकारों के साथ पुष्पांजलि देकर लाल बहादुर शास्त्री को याद किया।

ये भी पढ़ें- बाथरूम के गीजर में गैस रिसाव से युवती अचेत,अस्पताल में मौत

जिला अध्यक्ष नरेश चंद्र जोशी ने लाल बहादुर शास्त्री के स्वतंत्रता आंदोलन व आजादी के पश्चात देश में उनके महत्वपूर्ण योगदान व उनके संघर्षमय, प्रेरणादायक जीवन पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए, ताकि हमारा देश एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व में अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर सके।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी शांति काका,जगदीश गांधी,ललित मेवाड़ा, पार्षद सुभाष धानका,पार्षद अनिल बरवड़,पार्षद राजकुमार आसुदानी, पार्षद प्रत्याशी बाबूलाल चौधरी,पार्षद सुरेश सागर,त्रिलोक मेहरा,रतन भाटी, प्रवीण आर्य,मनीष आचार्य एवं नरेश पुरोहित आदि उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews