silicosis-awareness-health-checkup-camp

सिलिकोसिस जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

जोधपुर,खान क्षेत्रों में कार्यरत मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं सिलिकोसिस स्क्रीनिंग के लिए खान एवं भू-विज्ञान विभाग, चिकित्सा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग की ओर से फिदूसर क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को जांच व जागरूकता शिविर लगाया गया। इसमें 60 श्रमिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर परामर्श दिया गया।

जिला क्षय रोग अधिकारी मूलसिंह राठौड एवं खनि अभियंता प्रवीण कुमार अग्रवाल,सहायक खनि अभियंता एवं सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के डॉ.आलोक राकावत एवं डॉ. अंजना भी मौजूद थे। इस अवसर पर सभी खानधारियों एवं उनके श्रमिकों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सिलिकोसिस पॉलिसी के नियमों व लाभों से अवगत कराया गया। खानधारियों के सहयोग से 120 डस्ट मास्क का वितरण किया गया।

ये भी पढ़ें- बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन नाभा स्टेशन पर नही रुकेगी

खानधारियों को अपनी खानों में धूल-मिट्टी को उड़ने से रोकने के तरीके बताये गये एवं गीली छिद्रण पद्धति काम में लेने हेतु प्रेरित किया गया। चिकित्सक व मेडिकल टीम द्वारा सिलिकोसिस बचाव व सावधानियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। शिविर में खानधारी प्रवीण कच्छवाह,अरविंद गहलोत, घनश्याम पंवार,नरेश परिहार व अन्य खानधारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews