पर्यटकों एवं आमजनता के लिये होंगें कई मनोरंजक स्थल
जोधपुर, मुख्यमंत्री द्वारा उम्मेद उद्यान, जनाना गार्डन एवं टाउन हाॅल के समग्र विकास हेतु उम्मेद उद्यान में पूर्व में अमृत योजना के अन्तर्गत किये गये विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
मुख्यमंत्री द्वारा उम्मेद उद्यान के भविष्य की कार्य योजना बनाने तथा उम्मेद उद्यान के साथ जनाना गार्डन, टाउन हाॅल को जोड़ते हुये एक समग्र प्लान बनाने के निर्देश प्रदान किए गए। उम्मेद उद्यान जोधपुर में स्थित बडे पार्कों में से एक है, इस उद्यान के मध्य में एक संग्रहालय निर्मित हैं। उम्मेद उद्यान में पर्यटकों,आमजनता एवं बच्चों के मनोरंजन के लिये विभिन्न प्रकार के साधन जुटाये जायेंगें जिससे आम जनता पार्क में विभिन्न मनोरंजक दृश्यो का लुत्फ़ उठा सकेंगें। उम्मेद उद्यान का एक हिस्सा जनाना गार्डन के नाम से जाना जाता है। जयनारायण व्यास स्मृति भवन टाउन हाॅल जोधपुर अभिनय हेतु एक प्रमुख रंगमंच है। उक्त टाउन हाॅल की कुल दर्शक क्षमता 600 व्यक्ति की है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा समग्र विकास हेतु एक कम्प्रेहेंसिव प्लान बनाया जा रहा है जिससे राजस्व प्राप्ति के लिये ठोस कदम उठाये जायेंगें ताकि प्रोजेक्ट सस्टेनेबल हो पाये और इसका निरन्तर रखरखाव किया जा सके। जोधपुर विकास प्राधिकरण उम्मेद उद्यान, जनाना गार्डन एवं टाउन हाॅल के संपूर्ण विकास हेतु कन्सलटेंसी एक्सप्रेशन आॅफ इंटरेस्ट (ईओआई) 4 फरवरी 2021 को जारी की गई है। जोधपुर के विकास के अन्तर्गत उम्मेद उद्यान एवं टाउन हाॅल का अपगे्रडेशन कार्य एक महत्वपूर्ण कड़ी होगी।