एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र देर रात चढ़े पानी टंकी पर
-आज सुबह होनी है परीक्षा
-परीक्षा से पहले 16 छात्रों को कॉलेज से निकाला
-रातानाडा में केसबाजी हुई थी
-छात्रों को दिखा भविष्य अधरझूल में
जोधपुर,शहर के रातानाडा हलके एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के तृतीय वर्ष एवं फाइनल ईयर की बुधवार की सुबह दस बजे परीक्षा होनी है। मगर मंगलवार की देर रात कई छात्र कॉलेज परिसर के पास में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए। बताया जाता है कि कॉलेज प्रशासन ने गत माह रातानाडा थाने में हुई केसबाजी के बाद 16 छात्रों को कॉलेज से निकाल दिया। छात्र अब आक्रोशित होने के साथ सदमें में हैं। छात्रों का भविष्य भी अधरझूल मेें आ गया है। कुछ छात्रों का कहना है कि उनका तो के सबाजी से काई लेना देना ही नहीं है फिर भी उन्हें कॉलेज से निकाल दिया गया है। देर रात तक न तो पुलिस का कोई नुमांइदा वहां पहुंचा और न ही कॉलेज प्रशासन की तरफ से कोई आया।
इसे भी पढ़िए-कुत्ते शीर्षक पर बनी फिल्म पर विवाद गहराया,कोर्ट पहुंचा मामला
छात्र कैलाश भदादा के अनुसार कॉलेज की तरफ से बुधवार को तृतीय वर्ष एवं फाइनल ईयर की परीक्षा शुरू होनी है। गत माह दिसम्बर में कॉलेज के कुछ छात्रों मेें विवाद के बाद केसबाजी हुई थी। जिस बारे में रातानाडा थाने में मामले दर्ज हैं। केसबाजी के चलते कॉलेज प्रशासन ने अब 16 छात्रों को परीक्षा से वंचित रखते हुए निकाल दिया है। कई छात्रों का इससे कोई लेनादेना भी नहीें है। फिर भी उन्हें कॉलेज से निकाला गया है।
यह भी देखें-वाट्सएप कॉल कर अश्लील वीडियो बनाया, ब्लैकमेल कर 1.50 लाख ऐेंठ लिए
इसके विरोधस्वरूप छात्रों ने मंगलवार की रात को कॉलेज परिसर के पास की पानी टंकी पर चढ़ गए। केवल एक मात्र पुलिस कर्मी आया था जो तफरी मार कर चला गया। कॉलेज प्रशासन की तरफ से भी कोई वहां नहीं पहुंचा। देर रात तक छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था। छात्र कैलाश का कहना है कि सुबह दस बजे परीक्षा शुरू होनी है, मगर उसको भी इससे वंचित कर दिया गया है।
http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews