Doordrishti News Logo

Fortuner car

जोधपुर,शहर के डांगियावास बाइपास रोड पर एक होटल के पास से फोरच्यूनर कार चोरी हो गई। कार का आज भी पता नहीं चला। कार बीती रात में चोरी होना बताया गया। कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बताया कि बिलसपुर डांगियवास निवासी विष्णुराम पुत्र छोगाराम ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी एक फोरच्यूनर कार महादेव नगर गोरा होटल के पास में खड़ी की थी। जिसे अज्ञात चोर रात को चोरी कर ले गए। पुलिस कार का पता लगाने का प्रयास कर रही है।(Fortuner car)

ये भी पढ़ें- यह समय राजनीति करने का नहीं, साथ देने का-शेखावत

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews