इंटरनेशनल रनर डेविड की फ्री स्टाइल रनिंग से शहरवासी रोमांचित

तूरजी का झालरा में कर रहे कलाबाजियां

जोधपुर,शहर में भीतरी शहर में एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इंटरनेशनल रनर डेविड बेनेडिक्ट फ्री स्टाइल रनिंग की कलाबाजियां करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने यहां की बावड़ी जिसे ‘तूरजी का झालरा’ कहा जाता है और मंडोर गार्डन के आसपास की इमारतों की छतों पर ये रनिंग की है। इस तरह की रनिंग को पारकौर कहा जाता है।
ईराक से ही निकली यह फ्रीस्टाइल रनिंग इन दिनों तेजी से लोकप्रिय होती जा रही है। शहर की तमाम तंग गलियों वाले शहरों में भी इसका क्रेज बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें-एससीएसटी प्रावधान के तहत दलित को मुआवजा पर सहमति

citizens-thrilled-with-international-runner-davids-freestyle-running

पेशे से फीजियोथैरेपिस्ट, शौक है रनिंग का

जर्मनी के हनोवर के रहने वाले डेविड बेनेडिक्ट पेशे से फीजियोथैरेपिस्ट हैं और शौकिया तौर पर पारकौर करते हैं। डेविड बेनेडिक्ट ने तूरजी का झालरा और जोधपुर के मंडोर में की गई फ्रीस्टाइल रनिंग और डाइविंग का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए और लिखा कि जोधपुर शहर अमेजिंग है।

citizens-thrilled-with-international-runner-davids-freestyle-running

यहां की संस्कृति और फूड शानदार है। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इस शहर को जरूर विजिट करें। मैं इसे अपने अगले डेस्टिनेशन के तौर पर देखता हूं। तूरजी का झालरा में डाइविंग डेविड बेनेडिक्ट ने कुछ दिन पहले रेड बुल के एक शूट में तूरजी का झालरा को फ्रीस्टाइल रनिंग और डाइविंग के लिए चुना था। ग्रे कलर की हाफ पैंट और वाइट टीशर्ट में डेविड ने तूरजी का झालरा में तेज रनिंग के साथ हवा में फ्लिप्स लगाते हुए 100 फीट से जंप किया था। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर हुआ था। शहर में उन्होंने छतरियों,झालरा और मंडोर इलाके में पारकौर का प्रदर्शन किया और शूट पूरा किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews