निजी अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर्स के खिलाफ केस दर्ज
जोधपुर,शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित वसुंधरा अस्पताल प्रबंधन और उसके डॉक्टर्स के खिलाफ इलाज में कोताही बतरने और मरीज की मौत का प्रकरण दर्ज करवाया गया है। पीडि़त ने अपनी मां के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट से मिले इस्तगासे पर केस दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया है।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि सेक्टर 8 नंदनवन निवासी जायेब पुत्र सरफराज की तरफ से केस दर्ज करवाया गया । इसमें बताया कि उसकी मां गत दिनों बीमार होने पर उन्हें वसुंधरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मगर उसकी मां की 14 जून को उपचार के बीच मौत हो गई थी। कोर्ट से मिले इस्तगासे पर अब चौहाबो पुलिस वसुंधरा अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर्स के खिलाफ नाम जद रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरंभ की है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
