शातिर ने फोन कर बस इतना ही पूछा-क्रेडिट कार्ड यूज लेते हो…
खाते से 2.60 लाख पार
जोधपुर, शहर के मंडोर इलाके पहाडग़ंज द्वितीय में रहने वाले एक युवक के क्रेडिट कार्ड से 2.60 लाख रूपए पार हो गए। इसमें बैंकिंग की गलती भी हो सकती है। पीडि़त के पास में एक फोन आया और उससे पूछा गया कि आप क्रेडिट कार्ड यूज लेते हो क्या। बस इसके बाद उसके कार्ड की लिमिट के सारे रूपए निकल गए। पीडि़त ने अब मंडोर थाने में रिपोर्ट दी है। पूर्व में इस बारे में परिवाद दायर हुआ था। मामला दो अगस्त का है।
मंडोर पुलिस ने बताया कि पहाडग़ंज द्वितीय किशोर बाग निवासी पंंकज पुत्र ओमप्रकाश गहलोत की तरफ से यह मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह क्रेडिट कार्ड काम में लेता है। 2 अगस्त को उसके मोबाइल पर फोन आया कि क्रेडिट कार्ड यूज लेते हो क्या? इस पर उसने हामी भरी थी। मगर कुछ अंतराल के बाद ही पांच बार में उसके क्रेडिट कार्ड की लिमिट के 2.60 लाख रूपए पार हो गए। रूपए किसी रिजर्व पे प्लेटफार्म से निकलन प्रतीत हुआ है। पूर्व मेें परिवादी ने इस बारे में पुलिस में परिवाद दिया था।
थानाधिकारी मनीष देव के अनुसार इसमें कोई बैंकिंग गलती भी हो सकती है। बैंक ने भी पड़ताल की है। मगर अब तक कोई सुराग नहीं लगने पर अब इसमें केस दर्ज किया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews